Siddharthnagar News: बस दुर्घटना में युवक की मौत के बाद ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, शव रख लगाया जाम
सिद्धार्थनगर में बस दुर्घटना में घायल युवक की मौत के बाद ग्रामीणों ने बांसी-डुमरियागंज मार्ग पर शव रखकर जाम लगा दिया। मृतक संदीप सोनी 30 जुलाई को बस की चपेट में आने से घायल हो गए थे। ग्रामीणों ने बस मालिक चालक की गिरफ्तारी और आर्थिक सहायता की मांग की है। परिजनों का आरोप है कि बस मालिक का पुत्र गाड़ी चला रहा था।
जागरण संवाददाता, पथरा (सिद्धार्थनगर)। बस दुर्घटना में घायल युवक की मौत के बाद शनिवार सुबह ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। शव को सड़क पर रखकर बांसी-डुमरियागंज मार्ग को चार घंटे तक जाम कर दिया। इस दौरान दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। ग्रामीण बस मालिक, चालक और धमकी देने वालों की गिरफ्तारी सहित आर्थिक सहायता की मांग कर रहे थे।
मृतक संदीप सोनी पुत्र हनुमान सोनी पथरा थाना क्षेत्र के पाला गांव के रहने वाले थे। वह 32 वर्ष के थे। 30 जुलाई को थाना क्षेत्र के बनगवा स्थित एक मदरसे की बस की चपेट में आने से वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उनका इलाज लखनऊ के पीजीआई में चल रहा था, जहां शुक्रवार दोपहर उनकी मृत्यु हो गई। रात में शव गांव पहुंचा तो ग्रामीणों का आक्रोश और बढ़ गया।
ग्रामीणों व स्वजन को समझाते उपजिलाधिकारी शशांक शेखर राय मध्य में।-जागरण
शनिवार सुबह छह बजे से ग्रामीण शव लेकर सड़क पर बैठ गए। ग्रामीणों का आरोप है कि बस मालिक का पुत्र गाड़ी चला रहा था और घटना के बाद लगातार सुलह का दबाव बनाया जा रहा है। मृतक के चाचा राधेश्याम सोनी ने कहा कि बस मालिक व एक स्थानीय व्यक्ति द्वारा धमकियां भी दी गई हैं।
मृतक संदीप सोनी (फाइल फोटो)
यह भी पढ़ें- Siddharthnagar News: दबंगों ने तीन युवकों को निर्वस्त्र कर बिजली के खंभे से बांधकर पीटा, मूत्र पिलाया; वीडियो वायरल
उन्होंने आरोपितों की गिरफ्तारी और मृतक के स्वजन को आर्थिक मदद की मांग की। सूचना मिलने पर उपजिलाधिकारी शशांक शेखर राय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों को समझाकर कार्रवाई का भरोसा दिलाया।
एसडीएम ने कहा कि आरोपितों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे और पीड़ित परिवार को प्रशासन हरसंभव मदद देगा।आश्वासन के बाद ग्रामीण शांत हुए और जाम करीब नौ बजे हटाया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।