Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Crime: मोबाइल खरीदने के अपनी ही किडनैपिंग की रची साजिश, 11वीं के छात्र ने मां से मांगी 20 हजार की फिरौती

    By Jagran NewsEdited By: Pragati Chand
    Updated: Sun, 08 Oct 2023 10:04 AM (IST)

    मामला सिद्धार्थनगर जिले का है। 11वीं में पढ़ने वाले छात्र ने मोबाइल फोन खरीदने के लिए अपने ही अपहरण की साजिश रच दी। स्कूल के लिए घर से निकला और उसके बाद लापता हो गया। मां को फोन कर कहा कि उसका अपहरण कर लिया गया है और 20 हजार रुपये मांगा जा रहा। पुलिस से शिकायत पर मामले का खुलासा हुआ।

    Hero Image
    मोबाइल फोन के लिए छात्र ने रची खुद के अपहरण की साजिश

    जागरण संवाददाता, बांसी (सिद्धार्थनगर)। छात्र ने मोबाइल फोन के लिए खुद के अपहरण की साजिश रच डाली। स्वजन को फोन कर 20 हजार रुपये की मांग की। पुलिस ने शुक्रवार रात उसे बस्ती रेलवे स्टेशन से पकड़कर स्वजन के सुपुर्द कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह है पूरा मामला

    गोल्हौरा थाना क्षेत्र के तेलौरा घाट के रहने वाले श्यामसुंदर निषाद का 19 वर्षीय पुत्र कन्हैया निषाद राजा रतन सेन इंटर कालेज बांसी में कक्षा 11 में पढ़ता है। बीते गुरुवार की सुबह आठ बजे साइकिल से स्कूल के लिए निकला था। साथियों ने बताया कि वह 11 बजे स्कूल में दिखा था, लेकिन रजिस्टर में उसकी उपस्थिति नहीं थी। शाम तक वह घर नहीं पहुंचा तो स्वजन ने तलाश शुरू की। रात लगभग 12 बजे उसने फोन कर मां किसमती से कहा कि उसका अपहरण कर पांच लोग ट्रेन से कहीं ले जा रहे हैं। इस पर स्वजन परेशान हो गए।

    पुलिस ने मोबाइल सर्विलांस पर लगाया तो पकड़ा गया छात्र

    शुक्रवार की सुबह छह बजे उसका फिर फोन आया और कहा कि उसे कानपुर के पास किसी खेत में बने मकान में रखा गया है और लोग 20 हजार रुपये मांग रहे हैं। परेशान मां थाने पहुंची और बेटे के अपहरण की तहरीर दी। पुलिस ने उसका मोबाइल सर्विलांस पर लगाया तो लोकेशन बस्ती रेलवे स्टेशन पर मिली। पुलिस ने वहां पहुंच कर उसे पकड़ लिया।

    यह भी पढ़ें, गोरखपुर पुलिस ने शोहदों पर कसा शिकंजा, छात्राओं से छेड़खानी करने वाले छह दबंगों के खिलाफ मुकदमा, एक गिरफ्तार

    20 हजार का फोन नहीं मिला तो नाराज होकर रची साजिश

    छात्र ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि उसे 20 हजार का नया मोबाइल फोन लेना था, जिसके लिए घर वाले पैसा नहीं दे रहे थे। इससे नाराज हो उसने ऐसा किया। गोल्हौरा के थानाध्यक्ष बलजीत राव ने बताया कि छात्र ने जिस मोबाइल नंबर से स्वजन से बात की थी, उसे जब सर्विलांस पर लगाया गया तो उसकी लोकेशन मिल गई और बस्ती पहुंच कर उसे पकड़ लिया गया।

    यह भी पढ़ें, देवरिया नरसंहार के बाद एक्शन में प्रशासन, भू-माफिया ढोढ़ा यादव की 3.5 करोड़ की संपत्ति कुर्क; दर्ज हैं कई केस