Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोरखपुर पुलिस ने शोहदों पर कसा शिकंजा, छात्राओं से छेड़खानी करने वाले छह दबंगों के खिलाफ मुकदमा, एक गिरफ्तार

    By Jagran NewsEdited By: Pragati Chand
    Updated: Sun, 08 Oct 2023 08:05 AM (IST)

    गोरखपुर जिले के गगहा थाना क्षेत्र में स्थित कालेज में छात्राओं ने शोहदों की छेड़खानी के चलते स्कूल आना बंद कर दिया था। इसको लेकर प्रबंधक ने थाने में शिकायत की तो कोई कार्रवाई नहीं हुई। मामला सामने आने पर सक्रिय हुई पुलिस ने शोहदों के खिलाफ एक्शन लेना शुरू किया। छह के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए एक को गिरफ्तार किया गया है।

    Hero Image
    घटना की जानकारी लेते एसपी साउथ अरुण कुमार सिंह, साथ में प्रबंधक राधा मोहन सिंह। -जागरण

    जागरण संवाददाता, गगहा (गोरखपुर)। छेड़खानी से तंग आकर छात्राओं के कालेज छोड़ने की खबर बाहर आते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। एसपी साउथ के साथ सीओ बांसगांव व गगहा थानेदार कालेज पहुंचे। दो नामजद समेत छह शोहदों के विरुद्ध छेड़खानी, अश्लील हरकत करने व पाक्सो एक्ट का मुकदमा दर्ज कर एक को गिरफ्तार कर लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह है पूरा मामला

    भैंसहा स्थित लीलावती सिंह स्मारक इंटर कालेज में पढ़ने वाली छात्राओं के कालेज आते-जाते समय बाइक सवार शोहदे छेड़खानी कर रहे थे। गंदा कमेंट करने के साथ ही हाथ पकड़ लेते थे। छात्राओं की शिकायत पर शुक्रवार को कालेज के प्रबंधक राधा मोहन सिंह ने गगहा थाना पुलिस को आरोपितों के विरुद्ध तहरीर दी, लेकिन थानेदार ने कोई कार्रवाई नहीं की। जांच के लिए मौके पर भी किसी पुलिसकर्मी को नहीं भेजा। प्रबंधक ने 24 घंटे में आरोपितों के विरुद्ध कार्रवाई न होने पर कालेज बंद करने की चेतावनी दी थी।

    शनिवार को मामले की जानकारी अधिकारियों को हुई तो वे भागकर कालेज पहुंचे। एसपी साउथ अरुण कुमार सिंह, सीओ बांसगांव प्रशाली गंगवार, थानेदार राजकुमार सिंह व हलका दारोगा ने प्रबंधक के साथ ही छात्राओं से बात की। घटना की पुष्टि होने पर मुकदमा दर्ज कर रकहट के रहने वाले अनुज साहनी उर्फ गुल्ली को गिरफ्तार कर लिया। दोपहर बाद अनुज को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से जेल भेज दिया गया। पुलिस अन्य आरोपितों की तलाश कर रही है।

    बीपीओ व महिला सुरक्षा दल की लगी ड्यूटी

    कालेज के बाहर बीपीओ व महिला सुरक्षा दल की ड्यूटी लगाई गई है। इन लोगों ने छात्राओं से बात कर सुरक्षा का भरोसा दिलाया और अपने मोबाइल फोन नंबर भी दिए।

    यह भी पढ़ें, Gorakhpur News: यहां शोहदों की छेड़खानी से परेशान छात्राएं छोड़ रहीं स्कूल, शिकायत के बाद भी नहीं पहुंची पुलिस

    छात्राओं ने कहा बाइक चढ़ाने का भी करते थे प्रयास

    शोहदों के डर से छात्राएं कुछ बोलती नहीं थी। उन्हें भय था कि अगर किसी से कुछ कहा तो मारपीट शुरू हो जाएगी। उनके चुप रहने से दिन प्रतिदिन शोहदों की हरकत बढ़ती गई। हाथ पकड़ने के साथ ही दहशत फैलाने के लिए वे तेज रफ्तार में बाइक चलाते और करीब आकर तेजी से ब्रेक लगा देते थे। कई बार छात्राएं घायल होने से बचीं। शनिवार को एसपी और सीओ के सामने दो छात्राओं ने पूरी घटना बयां की।

    यह भी पढ़ें, गोरखपुर में पुलिस की सख्ती की पोल खोल रहे शोहदे, नौ महीने में हुईं दुष्कर्म की 25 व छेड़खानी की 120 घटनाएं

    क्या कहते हैं अधिकारी

    एसपी साउथ अरुण कुमार सिंह ने कहा कि दो छात्राओं ने छेड़खानी होने की पुष्टि की है। प्रबंधक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य की तलाश चल रही है। कालेज में महिला सुरक्षा दल व बीट पुलिस अधिकारी की ड्यूटी लगाई गई है। ये स्कूल खुलने, बंद होने के समय मौजूद रहेंगे। 

    comedy show banner