Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gorakhpur News: यहां शोहदों की छेड़खानी से परेशान छात्राएं छोड़ रहीं स्कूल, शिकायत के बाद भी नहीं पहुंची पुलिस

    By Jagran NewsEdited By: Pragati Chand
    Updated: Sat, 07 Oct 2023 12:32 PM (IST)

    Gorakhpur News मामला गोरखपुर जिले के गगहा थाना क्षेत्र का है। यहां एक इंटर कालेज में पढ़ रही छात्राओं ने प्रबंधक से शिकायत की है कि स्कूल आते-जाते समय शोहदे उनके साथ छेड़खानी करते हैं। इसको लेकर प्रबंधक द्वारा तहरीर देने के बाद भी पुलिस नहीं पहुंची। ऐसे में उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि 24 घंटे में कार्रवाई नहीं हुई तो वे स्कूल बंद कर देंगे।

    Hero Image
    गोरखपुर में शोहदों से परेशान छात्राएं छोड़ रहीं स्कूल। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। शोहदों की छेड़खानी से परेशान छात्राएं स्कूल छोड़ रही हैं। तहरीर मिलने के बाद भी गगहा थाना पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही। थानेदार उन पर कार्रवाई करने के बजाय विद्यालय प्रबंधक से उन छात्राओं के नाम मांग रहे हैं, जिनके साथ छेड़खानी हुई है। 24 घंटे में शोहदों पर कार्रवाई न होने पर प्रबंधक ने स्कूल बंद करने की चेतावनी दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह है पूरा मामला

    मामला गगहा क्षेत्र के भैंसहा में स्थित लीलावती सिंह स्मारक इंटर कालेज का है। इस स्कूल में आसपास के गांवों की 600 से अधिक छात्राएं पढ़ती हैं। हाईस्कूल व इंटरमीडिएट में पढ़ने वाली छात्राओं ने एक सप्ताह पहले प्रबंधक राधा मोहन सिंह को बताया कि हम लोग स्कूल आते हैं और स्कूल से लौटते हैं तो बाइक सवार शोहदे रास्ते में रोककर परेशान करते हैं। लंबे समय से उनके साथ ऐसी घटना हो रही है। पहले लोकलाज के भय से चुप रहीं, लेकिन अब तो शोहदे हाथ भी पकड़ लेते हैं। छात्राओं ने चार शोहदों के नाम भी बताए।

    आरोपितों के घरवालों से की शिकायत, नहीं हुआ सुधार

    प्रबंधक ने आरोपितों के स्वजन से शिकायत की, लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ। शोहदों से तंग कई छात्राओं ने स्कूल आना बंद कर दिया है। प्रबंधक का कहना है कि शुक्रवार को तहरीर देने के बाद भी थाने से कोई पुलिसकर्मी नहीं पहुंचा। 24 घंटे के भीतर शोहदों पर कार्रवाई नहीं हुई तो स्कूल बंद कर देंगे।

    छात्राओं का नाम बताने पर दर्ज होगा मुकदमा

    गगहा थानेदार राजकुमार सिंह का कहना है कि प्रबंधक ने जो प्रार्थनापत्र दिया है उसमें ऐसी किसी छात्रा का नाम नहीं है जिसके साथ छेड़खानी हुई है। स्कूल प्रबंधक से कहा गया है कि जिसके साथ छेड़खानी हुई है उनका नाम बताएं तब मुकदमा दर्ज करने के बाद बयान दर्ज किया जाएगा।

    यह भी पढ़ें, देवरिया नरसंहार में इस्तेमाल हथियार नहीं लगे पुलिस के हाथ, सत्यप्रकाश व दो बच्चों को गोली मारकर ली थी जान

    क्या कहते हैं अधिकारी

    एसपी साउथ अरुण कुमार सिंह ने बताया कि प्रबंधक ने तहरीर दी है, लेकिन जिन छात्राओं के साथ घटना हुई है उनका नाम नहीं बता रहे। शनिवार को महिला सुरक्षा दल को स्कूल में भेजा जाएगा। जिन लड़कों पर आरोप है पुलिस उनके घर गई थी, लेकिन वे नहीं मिले।

    यह भी पढ़ें, गोरखपुर Police की वर्दी पर लगा दाग, थानों में हुआ जबरिया समझौता, न्याय के लिए अधिकारियों के पास पहुंचे पीड़ित