गोरखपुर Police की वर्दी पर लगा दाग, थानों में हुआ जबरिया समझौता, न्याय के लिए अधिकारियों के पास पहुंचे पीड़ित
यूपी पुलिस की खाकी पर एक बार फिर दाग लगा है। गोरखपुर जिले के दो थानों में जबरिया समझौता कराने का मामला सामने आया है। गुलरिहा पुलिस पर हिस्ट्रीशीटर का पक्ष लेने का गंभीर आरोप लगा है। वहीं खोराबार के रामनगर कड़जहां चौकी प्रभारी भी सवालों के घेरे में हैं। मामला अब अधिकारियों तक पहुंच गया है। पीड़ितों ने कार्रवाई की मांग की है।
जागरण संवाददाता, गोरखपुर। जिले के दो थानों में जबरिया समझौता कराने का मामला सामने आया है। अधिकारियों के पास पहुंचे पीड़ितों ने प्रार्थना पत्र देकर आरोपितों पर कार्रवाई की मांग की है। गुलरिहा पुलिस पर तो हिस्ट्रीशीटर का पक्ष लेने का गंभीर आरोप लगा है।
यह है मामला
गुलरिहा, जैनपुर के टोला सत्यनगर में रहने वाले जयराम निषाद ने शुक्रवार को एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर को प्रार्थना देकर बताया था कि पड़ोस में रहने वाले हिस्ट्रीशीटर ने 27 सितंबर को उनकी पत्नी, बेटा व बेटी को पीट दिया। शिकायत लेकर थाने पहुंचे तो पुलिसकर्मियों ने उन्हें हवालात में बैठा दिया और जबरन समझौता करा दिया। आरोपित थानेदार का कपड़ा धुलता है इसलिए कोई कार्रवाई नहीं हुई। प्रभारी निरीक्षक गुलरिहा जेएन शुक्ल ने बताया कि विवाद होने पर दोनों पक्ष को थाने बुलाया गया था। सहमति से उन्होंने समझौता किया।
यह भी पढ़ें, Railway यात्री कृपया ध्यान दें! गोरखपुर-लखनऊ रूट पर 25 अक्टूबर तक इन तिथियों में निरस्त रहेंगी 52 ट्रेनें
एसपी को पत्र देकर पीड़ित ने लगाया ये आरोप
रामनगर कड़जहां के कोहरान टोला में रहने वाले वकील भारती ने शुक्रवार को एसपी सिटी को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि प्रापर्टी डीलर ने भूमि खरीदने के लिए उनसे रुपये लिए थे। हिसाब करने पर 21 लाख रुपये की देनदारी प्रापर्टी डीलर पर बनी। एक अक्टूबर को चौकी प्रभारी की मदद से प्रापर्टी डीलर ने जबरन इस मामले में समझौता करा दिया। एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि मामले की जांच कराई जाएगी, साक्ष्य के आधार पर कार्रवाई होगी।
यह भी पढ़ें, रामगढ़ताल में कड़े सुरक्षा इंतजामों के बीच उतरा क्रूज, खुशी से झूम उठे लोग; लहरों पर जल्द तैरता नजर आएगा
खोराबार में रंगदारी न देने पर गिराई चहारदीवारी
खोराबार के बल्ली चौराहा पर रहने वाले हरीश कुमार ने पांच लाख रुपये रंगदारी न देने पर भू-माफिया पर चहारदीवारी गिराने का आरोप लगाया है। उनका कहना है स्थानीय पुलिस आरोपित को बचा रही है। शुक्रवार की दोपहर प्रेसवार्ता कर हरीश ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा घटना 26 जून 2023 की है। शिकायत पर पुलिस ने उनकी तहरीर बदलवा दी। आरोपित अब जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।