Siddharthnagar Accident: शोहरतगढ़-चिल्हिया हाईवे पर दर्दनाक हादसा, गाय से टकराकर तीन बाइक सवार और राहगीर घायल
सिद्धार्थनगर के शोहरतगढ़-चिल्हिया हाईवे पर छतहरा मोड़ के पास गुरुवार देर रात एक गाय से टकराकर बाइक सवार तीन लोग और एक राहगीर घायल हो गए। घायलों में एक की हालत गंभीर होने पर उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

जागरण संवाददाता, शोहरतगढ़ (सिद्धार्थनगर)। शोहरतगढ़-चिल्हिया हाईवे पर छतहरा मोड़ के पास गुरुवार देर रात एक गाय से टकराकर बाइक सवार तीन लोग और एक राहगीर घायल हो गए। घायलों में एक की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उसे एम्बुलेंस से माधव प्रसाद त्रिपाठी मेडिकल कॉलेज, सिद्धार्थनगर रेफर कर दिया।
जोगिया थाना क्षेत्र के टेड़िया बाजार निवासी रामनिवास, सत्यप्रकाश और पंचम एक ही बाइक पर सवार होकर शोहरतगढ़ से टेड़िया बाजार जा रहे थे। सभी ने हेलमेट नहीं पहन रखा था। छतहरा मोड़ के पास अचानक सड़क पर आई गाय से उनकी बाइक टकरा गई।
टक्कर लगते ही तीनों सड़क किनारे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। इसी दौरान वहां से गुजर रहे डफरा गांव निवासी विजय कुमार पुत्र रामचंद्र भी दुर्घटना की चपेट में आकर घायल हो गए। उनके सिर में गंभीर चोट आई, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज भेजा गया।
यह भी पढ़ें- Siddharthnagar News: चोरी करते पकड़ा गया युवक, भीड़ ने पीटा और थूक चटवाया; वीडियो वायरल होने से मची खलबली
स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को तत्काल सीएचसी शोहरतगढ़ पहुंचाया, जहां तीनों बाइक सवारों का इलाज चल रहा है। थाना प्रभारी बिंदेश्वरी मणि त्रिपाठी ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है, तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।