Siddharthnagar Flood Alert: सिद्धार्थनगर में कम होने लगा जलस्तर, अभी भी तीन नदी खतरे के पार
सिद्धार्थनगर में घोघी बूढ़ी राप्ती और तेलार नाला खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं। राप्ती नदी भी चेतावनी बिंदु से ऊपर है। जमुआर नाला उफान पर होने से निचले इलाकों में पानी भर गया है। बूढ़ी राप्ती ककरही पुल के पास खतरे के निशान से 60 सेमी ऊपर है। कूड़ा नदी का जलस्तर भी बढ़ रहा है।

जागरण संवाददाता, सिद्धार्थनगर। घोघी और बूढ़ी राप्ती के साथ पहाड़ी नाला तेलार का जलस्तर शनिवार की शाम को खतरे के निशान से ऊपर दर्ज किया गया। हालांकि पहाड़ी नाला तेलार का जलस्तर कम होने लगा है। जबकि घोघी और ककरही पुल के पास बूढ़ी राप्ती का जलस्तर स्थिर है।
चेतावनी बिंदु से ऊपर बह रही राप्ती लगातार चौथे दिन भी धीमी गति से बगढ़ी। बैराज पर बानगंगा चेतावनी बिंदु से नीचे आ गई है।
नगर के मध्य से बहने वाले पहाड़ी नाला जमुआर भी चेतावनी बिंदु के पार पहुंच गया है। 12 घंटे से इसका स्तर स्थिर है। लेकिन नगर के इंदिरानगर, भीमापार, पिठनी और अनूपनगर मोहल्ला के निचले इलाके में पानी लगने लगा है।
बूढ़ी राप्ती ककरही पुल के पास स्थिर हो गई। लेकिन यहां पर यह नदी खतरे के निशान से 60 सेमी ऊपर बह रही है। मुंहचोरवा घाट पर चेतावनी बिंदु से ऊपर है तो परसोहन घाट में काफी नीचे पहुंच गई है। घोघी नदी खतरे के निशान से 54 सेमी ऊपर है। लेकिन यह नदी स्थिर हो गई है। पहाड़ी नाला तेलार खतरे के निशान पर आकर स्थिर हो गया है।
यह भी पढ़ें- Siddharthnagar News: संदिग्ध परिस्थितियों में अधेड़ की मौत, हत्या की आशंका
कूड़ा नदी उस्का बाजार के पास बढ़ रही है तो आलमनगर में कम होने लगी है। लेकिन दोनों स्थान पर यह चेतावनी बिंदु से ऊपर है। बांसी पुल के पास राप्ती खतरे के निशान से 42 सेमी नीचे है। पहाड़ी नाला जमुआर भी चेतावनी बिंदु को पार कर गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।