Siddharthnagar News: संदिग्ध परिस्थितियों में अधेड़ की मौत, हत्या की आशंका
सिद्धार्थनगर के खेसरहा थाना क्षेत्र में एक अधेड़ व्यक्ति शिवपूजन का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। उनके मुंह से खून निकल रहा था। पुलिस को घटनास्थल पर संघर्ष के संकेत मिले हैं जिससे हत्या की आशंका बढ़ गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा।

जागरण संवाददाता, सिद्धार्थनगर। संदिग्ध परिस्थितियों में 55 वर्षीय शिवपूजन पुत्र झींगुर, निवासी कोटिया पाण्डेय गांव की मृत्यु हो गई। उनका शव शनिवार सुबह खेसरहा थाना क्षेत्र के सकारपार चौकी अंतर्गत गेंगटा गांव के पास मिला। मृतक के मुंह से खून निकलने के निशान पाए गए।
स्थानीय लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। खेसरहा थाना की टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। आसपास की जमीन कुरेदी हुई और बिखरे बर्तन तथा मिट्टी से सनी टार्च देखकर लगता है कि वहां किसी तरह का संघर्ष हुआ था। इससे हत्या की संभावना जताई जा रही है।
शिवपूजन गांव के बाहर बने मचान में रहते थे और सब्जियां उगा कर बेचते थे। पत्नी के निधन के बाद वे अकेले जीवन बिता रहे थे। उनकी एक बेटी कविता है, जिसकी शादी हो चुकी है। बेटी ने कहा कि उन्होंने किसी संदिग्ध नहीं देखा और बिना देखे किसी पर आरोप नहीं लगा सकती हैं।
स्थानीय लोग मानते हैं कि हाथ-पैर पर मिट्टी और बिखरे सामान साफ इशारा करते हैं कि मृत्यु स्वाभाविक नहीं थी। थानाध्यक्ष अनूप कुमार मिश्रा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण और किसी आपराधिक पहलू पर स्पष्टता आएगी।
यह भी पढ़ें- UP News: सिद्धार्थनगर में चोरों के हौसले बुलंद, दो लाख रुपये नकद और गहनों पर किया हाथ साफ
पुलिस ने आसपास के लोगों से सहयोग मांगा है और संदिग्धों की तलाश जारी है। उन्होंने कहा कि घटनास्थल पर मिले संघर्ष के संकेत और शव की स्थिति से स्पष्ट है कि यह साधारण मृत्यु नहीं है।
ग्रामीण और पुलिस दोनों ही मामले की तहकीकात में जुटे हैं। इस घटना से इलाके में तरह तरह की चर्चाएं हैं। ग्रामीण पुलिस से सक्रिय कार्रवाई की उम्मीद कर रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।