Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: सिद्धार्थनगर में चोरों के हौसले बुलंद, दो लाख रुपये नकद और गहनों पर किया हाथ साफ

    Updated: Tue, 16 Sep 2025 03:41 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले के मरवटिया माफी गांव में चोरों ने एक घर में घुसकर दो लाख रुपये नकद और गहने चुरा लिए। पीड़ित मुन्ना प्रसाद के अनुसार चोरों ने शटर का ताला तोड़े बिना ही अंदर प्रवेश किया। पुलिस मामले की जांच कर रही है लेकिन लगातार हो रही चोरियों से ग्रामीण भयभीत हैं और उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की मांग की है।

    Hero Image
    UP News सिद्धार्थनगर में चोरी, चोरों ने उड़ाए दो लाख रुपये और गहने

    जागरण संवाददाता, सिद्धार्थनगर। मरवटिया माफी गांव में सोमवार की देर रात चोरों ने एक घर को निशाना बनाते हुए करीब दो लाख रुपये नकद और आभूषण पर हाथ साफ कर दिया। जिले में लगातार हो रही चोरियों से गांव के लोग डरे हुए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उस्का थाना क्षेत्र के मरवटिया माफी गांव निवासी पीड़ित मुन्ना प्रसाद पुत्र अवधू ने बताया कि रोज की तरह सोमवार की रात वह शटर में ताला लगाकर ऊपर कमरे में सोने चले गए। सुबह जब उठे तो नीचे के कमरे का नजारा देख दंग रह गए। 

    अलमारी टूटी पड़ी थी और उसमें रखे दो लाख रुपये नकद तथा गहने गायब थे। आश्चर्य की बात यह रही कि चोरों ने शटर का ताला तोड़े बिना ही अंदर प्रवेश कर वारदात को अंजाम दिया। 

    घटना की सूचना तुरंत डायल 112 को दी गई। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। 

    थाना प्रभारी हरे कृष्ण उपाध्याय ने बताया कि चोरी की घटना की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि जल्द ही चोरों का सुराग लगाकर मामले का खुलासा किया जाएगा। 

    ग्रामीणों का कहना है कि लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से लोग भयभीत हैं और रात में चैन की नींद सोना मुश्किल हो गया है। लोगों ने गांव में गश्त बढ़ाने और सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने की मांग की है।