Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Siddharthnagar News: मतांतरण के लिए दबाव बनाने का आरोप, 10 लाख रुपये का दे रहे थे लालच

    Updated: Fri, 25 Jul 2025 02:27 PM (IST)

    सिद्धार्थनगर में मतांतरण का एक मामला सामने आया है जहाँ एक व्यक्ति ने दूसरे पर ₹10 लाख का प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगाया है। पीड़ित के अनुसार उसे कलमा पढ़ने के लिए मजबूर किया गया और इनकार करने पर पीटा गया। उसने थाने में शिकायत दर्ज कराई है और पुलिस से जाँच की मांग की है।

    Hero Image
    पुलिस मामले की जांच कर रही है। जागरण

    जागरण संवाददाता, सिद्धार्थनगर। मतांतरण से जुड़ा एक और मामला सामने आया है। एक व्यक्ति आरोप लगाया है कि सदर थाना क्षेत्र के महुवरिया निवासी एक व्यक्ति ने उसे मतांतरण के लिए 10 लाख रुपये का प्रलोभन दिया था।

    उसे कलमा पढ़ने के लिए दबाव देने लगा। उसने मना किया तो उसे मारा पीटा। उसने सदर थाने में तहरीर देकर संबंधित व्यक्ति पर कार्रवाई की मांग की है। उसने पुलिस से मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की है। हालांकि पुलिस का कहना है कि उन्हें इस संबंध में कोई तहरीर नहीं मिली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सदर थाना क्षेत्र के विजय नगर निवासी वीरेंद्र कुमार ने सदर थाने पर गुरुवार को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि महुअरिया के एक व्यक्ति से दो वर्ष पहले उनकी मुलाकात हुई। धीरे-धीरे उनके बीच मेलजोल बढ़ गया।

    उन्होंने अपने विद्यालय में उन्हें चपरासी की नौकरी के लिए कहा। साथ ही यह भी कहा कि वह उन्हें नौ हजार रुपये महीने देंगे। वीरेंद्र ने बताया कि वह नौकरी के लिए तैयार हो गए। इस दौरान उन्होंने उन्हें अपने अनूपनगर स्थित मकान पर बुलाया और इस्लाम धर्म अपनाने के लिए कहा।

    उन्हें 10 लाख रुपये देने का प्रलोभन भी दिया, लेकिन उसने मना कर दिया। इसे लेकर आरोपित ने उन्हें मारा पीटा और गाली देकर भगा दिया। वीरेंद्र ने कहा कि स्कूल संचालक के पास नेपाल की भी नागरिकता है और फर्जी पासपोर्ट बनवाकर कतर भी रहता है। वीरेंद्र ने थाने में तहरीर देकर आरोपित के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।

    इस मामले की कोई जानकारी नहीं है और न ही इस संबंध में कोई तहरीर मिली है। तहरीर मिलने पर मामले की जांच की जाएगी।

    दुर्गा प्रसाद

    प्रभारी निरीक्षक सदर