Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिद्धार्थनगर में मारपीट रोकने पहुंचे दुकानदार पिता-पुत्र पर ही टूटा युवकों का कहर, पुलिस ने तीन को पकड़ा

    Updated: Fri, 03 Oct 2025 08:00 AM (IST)

    शोहरतगढ़ में नवरात्र की नवमी पर झांकी देखने आए ग्रामीण युवकों में गड़ाकुल के पास विवाद हो गया जो मारपीट में बदल गया। दुकानदार कृष्ण मुरारी जैसवाल ने बीच-बचाव करने की कोशिश की तो झगड़ालू युवकों ने उन्हें और उनके बेटे विशाल को पीटा। कृष्ण मुरारी को गंभीर चोटें आईं जबकि विशाल के चेहरे पर घाव हो गया। पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया है।

    Hero Image
    तस्वीर का इस्तेमाल प्रतीकात्मक प्रस्तुतीकरण के लिए किया गया है। जागरण

    जागरण संवाददाता, शोहरतगढ़। नवरात्र की नवमी पर शोहरतगढ़ कस्बे में देर रात उस समय अफरातफरी मच गई जब झांकी देखने आए कुछ ग्रामीण युवकों के बीच गड़ाकुल के पास विवाद छिड़ गया। देखते ही देखते विवाद मारपीट में बदल गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना स्थल पर मौजूद दुकानदार कृष्ण मुरारी जैसवाल ने जब बीच-बचाव कर मारपीट रोकने का प्रयास किया तो झगड़ालू युवक गुस्से में आ गए और उल्टे दुकानदार को ही पीटना शुरू कर दिया। पिता को पिटता देख पुत्र विशाल जैसवाल बचाने दौड़े तो आक्रोशित युवकों ने उन्हें भी बुरी तरह पीट दिया।

    हमले में कृष्ण मुरारी के गले और सीने पर गंभीर चोटें आईं, जबकि विशाल के चेहरे पर घाव हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस को देख झगड़ा कर रहे आधा दर्जन से अधिक युवक मौके से भागने लगे। पुलिस ने पीछा कर तीन युवकों को दबोच लिया।

    यह भी पढ़ें- सिद्धार्थनगर में गांधी जयंती पर लापरवाही उजागर, फटा तिरंगा और झंडारोहण न होने से प्रशासन सख्त

    घायल विशाल जैसवाल ने थाने में तहरीर देकर बुढ़नईया निवासी गणेश चौधरी और सात अज्ञात युवकों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है।

    थाना प्रभारी संतोष कुमार तिवारी ने बताया कि झगड़े में शामिल सभी युवक पकड़ी और बुढ़नईया क्षेत्र के निवासी हैं। सीसीटीवी फुटेज और वीडियो क्लिप से अन्य आरोपियों की पहचान की जा रही है। कुछ युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है।