Siddharthnagar Accident: सिद्धार्थनगर नेशनल हाईवे पर भीषण टक्कर, पूर्व शिक्षक की मौत
परसिया में नेशनल हाईवे पर स्कूटी और बाइक की टक्कर में एक पूर्व शिक्षक की मृत्यु हो गई और बाइक पर सवार पति-पत्नी और उनका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए। पूर्व शिक्षक रामदेव चौरसिया स्कूटी से घर लौट रहे थे जबकि रिजवान अहमद अपने माता-पिता के साथ बाइक पर सवार थे। टक्कर चिल्हिया थाना क्षेत्र के परसिया के पास हुई जिसके बाद घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।

जागरण ससंवाददाता, शोहरतगढ़। परसिया के पास नेशनल हाईवे पर गुरुवार सुबह करीब 11.30 बजे स्कूटी और बाइक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में स्कूटी सवार पूर्व शिक्षक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक पर सवार पति-पत्नी और उनका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को एंबुलेंस से सीएचसी शोहरतगढ़ पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार जारी है।
चिल्हिया निवासी जनता विद्यामंदिर इंटर कॉलेज उदयराजगंज के 75 वर्षीय पूर्व शिक्षक रामदेव चौरसिया स्कूटी से शोहरतगढ़ की ओर से घर लौट रहे थे। इसी दौरान ढेबरुआ थाना क्षेत्र के महादेव बुजुर्ग निवासी 25 वर्षीय रिजवान अहमद अपने पिता गयासुद्दीन (65) और मां नूरुनिशा को बाइक पर बैठाकर जिला मुख्यालय से वापस लौट रहे थे।
यह भी पढ़ें- UP News: सिद्धार्थनगर में चोरों के हौसले बुलंद, दो लाख रुपये नकद और गहनों पर किया हाथ साफ
चिल्हिया थाना क्षेत्र के परसिया के पास दोनों वाहनों की जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में पूर्व शिक्षक का सिर फट गया और उनकी मौत हो गई। ग्रामीणों की मदद से घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।