PM मोदी वर्चुअली करेंगे सिद्धार्थनगर रेलवे स्टेशन का लोकार्पण, तैयारियां हुईं तेज
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 मई को नई दिल्ली से सिद्धार्थनगर रेलवे स्टेशन का वर्चुअल लोकार्पण करेंगे। अमृत भारत योजना के तहत 11.18 करोड़ रुपये की लागत से स्टेशन का उच्चीकरण किया गया है। स्टेशन पर विशेष सुविधाएं उपलब्ध हैं। पहले चरण में सिद्धार्थनगर रेलवे स्टेशन का लोकार्पण होगा जबकि बढ़नी रेलवे स्टेशन का लोकार्पण बाद में किया जाएगा।

जागरण संवाददाता, सिद्धार्थनगर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 22 मई को वर्चुअली सिद्धार्थनगर रेलवे स्टेशन का नई दिल्ली से लोकार्पण करेंगे। वह लोगों को वर्चुअल संबोधित भी करेंगे। कार्यक्रम में सांसद जगदंबिका पाल, राज्यसभा सदस्य बृजलाल, सदर विधायक श्यामधनी राही के साथ रेलवे के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।
सिद्धार्थनगर रेलवे स्टेशन का उच्चीकरण अमृत भारत योजना में किया गया है। 11.18 करोड़ रुपये की लागत से स्टेशन परिसर का कायाकल्प किया गया है। रेलवे ने कार्यक्रम को लेकर अपनी तैयारी शुरू कर दी है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अमृत भारत योजना में चयनित सिद्धार्थनगर रेलवे स्टेशन का लोकार्पण करेंगे। स्टेशन परिसर का पुनर्विकसित किया गया है। रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास भविष्य की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए किया गया है।
अमृत स्टेशन योजना में स्टेशन को उन्नत व अति आधुनिक यात्री सुख-सुविधाओं से युक्त किया गया है। स्टेशन भवन का निर्माण स्थानीय वास्तुकला व संस्कृति को ध्यान में रखते हुए किया गया है।
स्टेशन भवन के बाहरी दीवारों तथा सर्कुलेटिंग एरिया में महात्मा बुद्ध का आकर्षक प्रतिमा यात्रियों के बीच आकर्षण का केंद्र बनने लगा है। सर्कुलेटिंग एरिया में बाउंड्री वाल, ड्रेनेज, पार्किंग व सड़क का कार्य पूरा हो गया है।
दिव्यांग यात्रियों की सुविधा के लिए रैंप, पार्किंग, प्रसाधन, टिकट काउंटर आदि सुविधाओं का प्राविधान किया गया है। स्टेशन पर अत्याधुनिक सुख-सुविधाओं से युक्त प्रतीक्षालय, वीआपी लाउंज और आधुनिक प्रसाधन कक्ष बनकर तैयार हो गया है। प्लेटफार्म को उच्चीकृत कर इसको उच्च तल का बनाया गया है।
जिससे यात्रियों को गाड़ी में चढ़ने व उतरने में असुविधा नहीं हो। यात्री की सुविधा कोच गाइडेंस सिस्टम, ट्रेन डिस्प्ले बोर्ड, डिजिटल घड़ियां, यात्री उद्घोषणा प्रणाली, वाटर कूलर, एयर कंडीशनर से सुसज्जित किया गया है। यहां पर आकर्षक लाइटिंग भी की गई है।
बढ़नी रेलवे स्टेशन का अभी नहीं होगा लोकार्पण
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उच्चीकृत सिद्धार्थनगर रेलवे स्टेशन का लोकार्पण करेंगे। जनपद के सिद्धार्थनगर व बढ़नी रेलवे स्टेशन को अमृत भारत योजना में चयनित किया गया है। लेकिन लोकार्पण के प्रथम चरण के कार्यक्रम में सिद्धार्थनगर रेलवे स्टेशन को चयनित किया गया है। बढ़नी रेलवे स्टेशन का लोकार्पण दूसरे चरण में होगा।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वर्चुअली उच्चीकृत सिद्धार्थनगर रेलवे स्टेशन का लोकार्पण करेंगे। रेलवे स्टेशन परिसर में सभी कार्य पूर्ण हो गए हैं। लोकार्पण कार्यक्रम की सभी तैयारियां की जा रही हैं।
डीके उपाध्याय, स्टेशन अधीक्षक
यह भी पढ़ें: Indian Railway: सिद्धार्थनगर समेत भारतीय रेलवे के 103 अमृत भारत स्टेशन तैयार, 22 मई को पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।