Siddharthnagar: प्रभारी मंत्री AK शर्मा ने मंदिर में दर्शन कर मनाया PM का जन्मदिन, सेवा पखवारा का किया शुभारंभ
प्रभारी मंत्री एके शर्मा ने सिद्धार्थनगर जिले में स्थित हनुमानगढ़ी मंदिर में दर्शन-पूजन के बाद सेवा पखवारा का शुभारंज्ञ कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्मदिन मनाया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में वर्तमान सरकार सभी वर्ग को योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराने की सोच की अवधारणा पर काम कर रही है। गरीबों के उत्थान के लिए काम किया जा रहा है।

सिद्धार्थनगर, जागरण संवाददाता। ऊर्जा एवं नगर विकास और सिद्धार्थनगर जिले के प्रभारी मंत्री एके शर्मा ने रविवार को नगर के हनुमानगढ़ी मंदिर में दर्शन-पूजन कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्मदिन मनाया। इसके बाद पुरानी नौगढ़ स्थित वृद्धा आश्रम में रह रहे निराश्रित बुजुर्गों से मुलाकात की और उनसे आर्शीवाद लिया। नगर पालिका के शास्त्री नगर वार्ड में झाडू लगाकर सेवा पखवारा का शुभारंभ किया। प्रधानमंत्री शहरी आवास के 21 पात्रों को चाबी सौंपी।
पीएम के नेतृत्व में हर वर्ग का हो रहा कल्याण
प्रभारी मंत्री एके शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हर छोटे- बड़े मुद्दों को ध्यान में रखते हैं। उनके नेतृत्व में वर्तमान सरकार इसी सोच की अवधारणा पर काम कर रही है। गरीबों के उत्थान के लिए काम किया जा रहा है। इसका परिणाम भी देखने के लिए मिल रहा है। दीनदयाल उपाध्याय की सोच थी कि समाज के अंतिम व्यक्ति को विकास की मुख्य धारा से जोड़ा जाए। इससे ही समाज और देश का वास्तविक विकास संभव है।
इसे भी पढ़ें, Maharajganj News: अंडा खाने के बाद रुपये चुकाने को लेकर हुआ विवाद, तीन दोस्तों ने मिलकर एक की ले ली जान
दिल्ली में चंदन बनकर महकेगी मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम की मिट्टी
प्रभारी मंत्री ने कहा कि मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम में सभी घरों से मिट्टी ली जा रही है। सभी लोगों ने अपने आंगन की मिट्टी व अक्षत दिया है, यह मिट्टी चंदन बनकर दिल्ली में महकेगी। गरीबों के लिए प्रधानमंत्री आवास, उज्ज्वला गैस, सौभाग्य योजना, निश्शुल्क खाद्यान्न आदि उपलब्ध कराया गया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दूरदर्शी सोच और मार्गदर्शन का परिणाम है कि कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सीधे पात्रों को मिल रहा है। जिससे पात्र अपने जीवन स्तर में निरंतर सुधार की राह पर अग्रसर है।
प्रभारी मंत्री ने झाड़ू लगाकर किया सेवा पखवारा का शुभारंभ
कार्यक्रम में शामिल रहे ये लोग
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोरोना जैसी वैश्विक महामारी में भी सभी पात्रों को निश्शुल्क राशन देने का कार्य किया। आयुष्मान भव मेला का आयोजन किया जा रहा है। इसमें छूट गए पात्रों का आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा। सांसद जगदंबिका पाल, नगर पालिका अध्यक्ष गोविंद माधव, डीएम संजीव रंजन, सीडीओ जयेंद्र कुमार, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष कुंवर विक्रम सिंह, परियोजना निदेशक डीआरडीए नागेंद्र मोहन राम त्रिपाठी, उपायुक्त मनरेगा रविशंकर पांडेय, डीपीआरओ पवन कुमार समेत अन्य मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।