Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maharajganj News: अंडा खाने के बाद रुपये चुकाने को लेकर हुआ विवाद, तीन दोस्तों ने मिलकर एक की ले ली जान

    By Jagran NewsEdited By: Pragati Chand
    Updated: Sun, 17 Sep 2023 12:23 PM (IST)

    हत्या के तीन दिन बाद दोस्तों की निशानदेही पर किशोर का शव रविवार को बरामद किया गया। गुरुवार को ही सभी मिलकर अंडा खाने के लिए साथ में गए थे। जहां 115 रुपये भुगतान करने को लेकर विवाद हुआ था। इसी बात से नाराज तीन दोस्तों ने मिलकर एक की हत्या कर उसका शव खेत में छिपाकर भाग गए थे।

    Hero Image
    115 रुपये भुगतान के विवाद में दोस्तों ने की किशोर की हत्या। -जागरण

    महराजगंज, जागरण संवाददाता। उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में दोस्ती के रिश्ते को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। यहां घुघली कस्बे में दोस्तों के साथ अंडा खाने के बाद 115 रुपये चुकाने को लेकर हुए विवाद के बाद तीन दोस्तों ने 15 वर्षीय किशोर की बकुआ से मारकर हत्या कर दी। हत्या के बाद घुघली कस्बे से पांच किमी दूर कोठीभार थाना क्षेत्र के अहिरौली गांव के समीप छोटी गंडक किनारे केले के खेत में शव को छिपा दिया था। रविवार की सुबह घुघली पुलिस ने शव बरामद कर तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह है मामला

    गुरुवार की शाम को घुघली कस्बा वार्ड नंबर 10 निवासी चंदन अहिरौली गांव निवासी तीन दोस्तों श्याम शर्मा, सनी शर्मा और नितिन के साथ अंडा खाने पहुंचा था। वहां अंडा खाने के बाद तीनों में 115 रुपये चुकाने को लेकर विवाद हो गया। जिसके बाद मामला बढ़ गया। पुलिस के मुताबिक आरोपित वहां से चंदन को अपने साथ कोठीभार थाना क्षेत्र के अहिरौली ले गए और वहां पर छोटी गंडक नदी के किनारे केले के खेत में बकुआ से मारकर उसकी हत्या कर दी। शव को वहीं नदी के किनारे खेतों में छिपाकर वहां से भाग निकले। रक्तरंजित कपड़ों को भी आरोपितों ने छिपा दिया था।

    इसे भी पढ़ें, UP Crime: गोरखपुर दंगे का मुख्य आरोपित गिरफ्तार, 16 साल से चल रहा था फरार; यहां जानें- पूरी घटना

    काफी तलाश के बाद भी नहीं मिला बेटो तो पुलिस को दी जानकारी

    घर न लौटने के पर चंदन के पिता रामकिशोर ने शुक्रवार को पूरे दिन बेटे की तलाश की। कुछ पता न चलने पर शनिवार की दोपहर में पुलिस को सूचना दी। उन्होंने अंतिम बार अहिरौली निवासी श्याम के साथ दिखने और उसके द्वारा ही चंदन को गायब करने का आरोप लगाया था। जिसके बाद पुलिस ने श्याम के विरुद्ध अपहरण का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की तो मामले में नया मोड़ आ गया।

    इसे भी पढ़ें, Gorakhpur News: बेटे ने बाप से मांगी पांच लाख की फिरौती, ऑनलाइन गेम में रुपये हारने पर रची अपहरण की साजिश

    कड़ाई से पूछताछ के बाद आरोपित ने उगला सच

    कड़ाई से पूछताछ के बाद श्याम टूट गया और अपने अन्य साथियों का नाम बताते हुए रविवार को शव की बरामदगी कराई। शव मिलने के बाद मौके पर पुलिस अधीक्षक डा. कौस्तुभ ने भी पहुंचकर निरीक्षण किया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि तीनों आरोपितों श्याम, सनी और नितिन को गिरफ्तार करते हुए उनके विरुद्ध हत्या व साक्ष्य मिटाने के प्रयास की धारा में कार्रवाई की गई है।