Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिद्धार्थनगर में हादसा: खुले ट्रांसफार्मर की चपेट में आया मासूम, हालत नाजुक

    Updated: Wed, 03 Sep 2025 01:48 PM (IST)

    डुमरियागंज में खुले ट्रांसफार्मर की चपेट में आने से 11 वर्षीय अल्तमश गंभीर रूप से झुलस गया। बकरी के लिए पत्तियां तोड़ने गया अल्तमश गांधीनगर वार्ड में ट्रांसफार्मर के पास हादसे का शिकार हो गया। स्थानीय लोगों ने बच्चे को करंट से अलग कर सीएचसी बेवा पहुंचाया जहां से उसे बस्ती रेफर कर दिया गया। घटना से आक्रोशित मोहल्लेवासियों ने बिजली विभाग की लापरवाही को हादसे का कारण बताया है।

    Hero Image
    तस्वीर का इस्तेमाल प्रतीकात्मक प्रस्तुतीकरण के लिए किया गया है। जागरण

    जागरण संवाददाता, डुमरियागंज। डुमरियागंज नगर पंचायत के गांधी नगर वार्ड में खुले में रखे ट्रांसफार्मर ने मंगलवार को बड़ा हादसा कर दिया। वार्ड निवासी इरशाद के 11 वर्षीय पुत्र अल्तमश बकरियों के लिए पत्तियां तोड़ने गया था। इसी दौरान वह बिजली के ट्रांसफार्मर की चपेट में आ गया। उसे उपचार के लिए बस्ती भेजा गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अल्तमश सुबह आठ बजे अपने बकरियों के हरी पत्तियां तोड़ने गया था। वह गांधीनगर वार्ड में एक ट्रांसफार्मर के पास में जैसे ही पत्तों को छुआ, ट्रांसफार्मर की चपेट में आ गया। हादसा देख वार्डवासियों में अफरा-तफरी मच गई।

    लोगों ने बांस और बल्लियों की मदद से किसी तरह बच्चे को करंट से अलग किया। गंभीर रूप से झुलसे अल्तमश को स्वजन तत्काल सीएचसी बेवा लेकर पहुंचे। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी नाजुक स्थिति को देखते हुए मेडिकल कॉलेज बस्ती रेफर कर दिया।

    यह भी पढ़ें- Siddharthnagar News: भाइयों को कमरे में बंद कर लाखों का जेवर और नकदी ले उड़े चोर, गांव में मचा हड़कंप

    इस घटना से मोहल्ले में आक्रोश है। लोगों का कहना है कि खुले ट्रांसफार्मर की वजह से अक्सर खतरा बना रहता है। बिजली विभाग की लापरवाही न होती तो यह हादसा टाला जा सकता था।

    comedy show banner
    comedy show banner