Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Siddharthnagar News: भाइयों को कमरे में बंद कर लाखों का जेवर और नकदी ले उड़े चोर, गांव में मचा हड़कंप

    Updated: Sun, 31 Aug 2025 01:26 PM (IST)

    सिद्धार्थनगर जिले के ढेबरुआ थाना क्षेत्र में चोरों ने दुधवनियां बुजुर्ग गांव में दो भाइयों को कमरे में बंद कर लाखों के जेवर और नकदी चुरा लिए। भाइयों ने सुबह दरवाजा खुलने पर चोरी का पता चला। पुलिस मामले की जाँच कर रही है। घटना से संबंधित एक वीडियो में कुछ लोग सामान लादकर जाते दिख रहे हैं जिससे ग्रामीणों में दहशत है।

    Hero Image
    तस्वीर का इस्तेमाल प्रतीकात्मक प्रस्तुतीकरण के लिए किया गया है। जागरण

    जागरण संवाददाता, सिद्धार्थनगर। जिले में चोरों के हौसले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। पुलिस की तमाम कोशिशों के बावजूद चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामला ढेबरुआ थाना क्षेत्र के दुधवनियां बुजुर्ग गांव का है, जहां शनिवार की रात चोरों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चोरों ने दो सगे भाइयों को उनके कमरों में बाहर से बंद कर दिया और लाखों रुपये मूल्य के जेवर व नकदी लेकर फरार हो गए। सुबह जब भाइयों ने उठकर दरवाजा खोला तो बाहर से बंद मिला। ग्रामीणों की मदद से दरवाजा खोला गया, तब जाकर चोरी की घटना की जानकारी हुई।

    गांव निवासी मकसूद आलम मछली पालन का कार्य करते हैं। उनके छोटे भाई मजहर आलम हाल ही में क्षेत्र पंचायत कार्यालय से लिपिक पद से सेवानिवृत्त हुए हैं, जबकि अजहर आलम गांव में अंडे की दुकान चलाते हैं। परिवार के पास गांव में दो घर हैं।

    एक घर मुख्य सड़क से सटा है और दूसरा गांव के भीतर स्थित है। कुछ दिनों से पूरा परिवार गांव वाले पुराने घर में रह रहा था। मजहर और अजहर रोज रात में खाना खाने के बाद सड़क किनारे वाले घर में सोने चले जाते थे। शनिवार की रात भी दोनों भाई भोजन कर सड़क किनारे वाले घर चले आए।

    तड़के करीब चार बजे अजहर की नींद खुली तो उन्होंने पाया कि उनके कमरे का दरवाजा बाहर से बंद है। उन्होंने अपने बड़े भाई मजहर को फोन किया तो पता चला कि उनका कमरा भी बाहर से बंद है। किसी तरह गांव वालों की मदद से दोनों कमरों के दरवाजे खुलवाए गए।

    दरवाजा खुलते ही सामने जो नजारा आया उसने सबको दंग कर दिया। गैलरी की ओर लगा चैनल गेट मोड़ा गया था, जिससे कोई व्यक्ति आसानी से भीतर आ-जा सकता था। घर के भीतर से अलमारी व बक्सों में रखे लाखों रुपये के जेवर और नकदी गायब थे।

    मकसूद आलम की तबीयत खराब थी, इसलिए वे इस घर पर नहीं थे। सुबह जब उन्हें चोरी की जानकारी हुई तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। घटना के बाद गांव में चर्चा का माहौल है। लोगों का कहना है कि यह वारदात इस बात का प्रमाण है कि रात में पुलिस की गश्त नाकाफी है।

    ग्रामीणों का कहना है कि चोर जिस ढंग से चैनल गेट मोड़कर भीतर घुसे और कीमती सामान उठा ले गए, उससे साफ है कि उनके पास हथियार भी रहे होंगे। गनीमत यह रही कि दोनों भाई गहरी नींद में थे। अगर वे जाग जाते तो स्थिति और भयावह हो सकती थी।

    वीडियो ने बढ़ाई सनसनी

    घटना से संबंधित एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। इसमें छह व्यक्ति मकसूद के घर के पास से कुछ सामान पीठ पर लादकर जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। सभी ने सिर पर गमछा बांध रखा है और हाथों में दस्ताने पहने हुए हैं।

    इससे यह आशंका गहराई है कि चोरी की वारदात इन्हीं लोगों ने की है। वीडियो सामने आने के बाद ग्रामीणों में दहशत और बढ़ गई है। लोगों का कहना है कि जब मुख्य सड़क के किनारे स्थित मकान में रहने वाले लोग सुरक्षित नहीं हैं, तो भीतर और किनारे के घरों की स्थिति और भी भयावह है।

    घटना संज्ञान में है। दोनों भाई घर में थे, ऐसे में कैसे चोरी हो गई, यह जांच का विषय है। फिलहाल मामले की छानबीन की जा रही है। जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।

    -गौरव सिंह

    प्रभारी निरीक्षक ढेबरुआ