Siddharthnagar News: किन परिस्थितियों में हुई मुनीम की मौत, कारण खोज रही पुलिस
सिद्धार्थनगर के भवानीगंज में शराब की दुकान में मुनीम सुजीत विश्वकर्मा का शव मिलने से सनसनी फैल गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में फांसी से मौत की पुष्टि हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है जिसमें पता चला है कि मुनीम ने सुबह लोगों से सामान्य बातचीत की थी और शराब भी बेची थी। पुलिस आत्महत्या के कारणों और प्रताड़ना के कोण से जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, सिद्धार्थनगर। शराब की दुकान में फंदे पर मिले मुनीम के मृत्यु के कारण की खोज में भवानीगंज थाना की पुलिस लगी है। वहीं पुलिस ने शुक्रवार की शाम शव का पोस्टमार्टम कराया। जिसमें मृत्यु का कारण फंदे से लटकने से दम घुटना बताया गया है।
पेट में पचा हुआ भोजन का अंश मिला है। मृत्यु का समय 24 घंटे के भीतर बताया गया है। अब इसके बाद पुलिस ने इस खोज में जुट गई कि आखिरकार ऐसी क्या परिस्थितियां बनी कि मुनीम को आत्महत्या करना पड़ा। थाना की पुलिस ने इस संबंध में बाजार के लोगों के साथ दुकान के दूसरे मुनीम और अनुज्ञापी से पूछताछ की।
भवानीगंज थाना के भिटौरा स्थित अंग्रेजी व बीयर की कंपोजिट शराब की दुकान में पांच सितंबर की सुबह करीब नौ बजे मुनीम बस्ती के सोनहा थाना के कोल्हुई गांव निवासी सुजीत विश्वकर्मा का शव मिला था। उसके स्वजन ने हत्या का आरोप लगाया है।
पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद रिपोर्ट को देखा। दुकान के पास के एक दुकानदार ने पुलिस को बताया कि सुबह करीब आठ बजे बिजली विभाग का एक लाइनमैन को दुकान से शराब बेची थी। इसके बाद वह बाजार में एक पान की दुकान पर गुटखा भी लिया।
कुछ देर तक मुनीम ने लोगों से बातचीत भी किया। करीब एक घंटे के बाद फंदे पर शव लटकने की सूचना मिली। बाजार में जब वह लोगों से बातचीत हो रही थी तो कहीं से नहीं लगा कि वह अवसाद है हैं या किसी बात को लेकर परेशान है।
कई लोगों को उधार दे रखी थी शराब
पुलिस ने इस मामले की छानबीन शुरू कर दी है। बाजार के लोगों ने बताया कि कुछ लोगों से उसके मधुर संबंध हो गए थे। इन लोगों को मुनीम ने उधार में शराब भी दिया है। इस संबंध में अनुज्ञापी ने एक-दो बार जब भी हिसाब-किताब किया तो उधार देने पर फटकार भी लगाई थी।
यह भी पढ़ें- सिद्धार्थनगर में पति-पत्नी पर हमला कर लूटपाट, नकदी और गहने ले गए चोर
मुनीम के शराब की दुकान में फंदे पर लटकता शव मिलने के मामले में पुलिस जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिर्पोट में मृत्यु का कारण फंदे पर लटकना बताया गया है। अब पुलिस यह जांच कर रही है कि वह किसी प्रताड़ना के कारण तो यह कदम तो नहीं उठा लिया। कई लोगों से पूछताछ की जा रही है।
-हरिओम कुशवाहा, एसओ, भवानीगंज
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।