Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिद्धार्थनगर में पति-पत्नी पर हमला कर लूटपाट, नकदी और गहने ले गए चोर

    Updated: Sat, 06 Sep 2025 12:21 PM (IST)

    सिद्धार्थनगर के ढेबरुआ थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात नकाबपोश चोरों ने एक घर में घुसकर लूटपाट की। चोरों ने पति के गले पर चाकू रखा और पत्नी के सिर पर वार कर सोने के गहने और 45 हजार रुपये नकद चुरा लिए। शोर सुनकर लोगों के जागने और पुलिस की आहट से चोर भाग गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।

    Hero Image
    तस्वीर का इस्तेमाल प्रतीकात्मक प्रस्तुतीकरण के लिए किया गया है। जागरण

    जागरण संवाददाता, तुलसियापुर। चौराहे पर शुक्रवार रात हुई वारदात ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी। आधा दर्जन नकाबपोश चोरों ने घर में घुसकर पति के गले पर चाकू रख दिया और पत्नी के सिर पर वार कर सोने के गहने व 45 हजार रुपये नकदी लूट ली। यह घटना ढेबरुआ थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शोहरतगढ़ क्षेत्र के सेहुड़ा निवासी सूरज यादव पुत्र पल्टू यादव तुलसियापुर चौराहे पर फास्ट फूड की दुकान चलाते हैं और दुकान के ऊपर परिवार सहित रहते हैं। सूरज यादव के मुताबिक, बीती रात चोर छत के रास्ते घर में घुसे और दरवाजे की सिटकनी निकालकर भीतर पहुंच गए। चोरों ने पहले उन पर चाकू तान दिया, फिर पत्नी लक्ष्मी पर किसी भारी वस्तु से वार किया। इसके बाद वे उनका मंगलसूत्र, किल, मक्की और घर में रखा 45 हजार नकद लूट ले गए।

    पीड़िता लक्ष्मी ने बताया कि जब चोर उसके हाथ की अंगूठी निकाल नहीं पाए तो हाथ काटने की धमकी देने लगे। इसी बीच शोरगुल होने और आसपास के लोगों के जगने के साथ ही पुलिस की आहट मिलते ही चोर घबरा गए और वहां से भाग निकले।

    बताया जाता है कि चोर पास के ही एक मकान में घुसने की कोशिश भी किए, लेकिन लोगों की सक्रियता से सफल नहीं हो पाए।

    पीड़ित परिवार के अनुसार सभी चोर नकाब पहने हुए थे। उनके शरीर पर काले रंग का कच्छा, हाफ टीशर्ट थी और हाथों में ग्लव्स भी पहने हुए थे।

    यह भी पढ़ें- सिद्धार्थनगर मस्जिद में तीन संदिग्धों के मिलने से मचा हड़कंप, पूछताछ में जुटी पुलिस

    घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्राधिकारी शोहरतगढ़ प्रवीन प्रकाश और प्रभारी थानाध्यक्ष ढेबरुआ गौरव सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कर पीड़ित परिवार से पूछताछ की और आसपास के लोगों से भी जानकारी जुटाई। पुलिस का कहना है कि चोरों की तलाश तेज कर दी गई है और जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी।

    comedy show banner
    comedy show banner