Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिद्धार्थनगर में शराब की दुकान में लटका मिला मुनीम का शव, हत्या का आरोप

    Updated: Fri, 05 Sep 2025 03:10 PM (IST)

    भिटौरा में विदेशी मदिरा की दुकान पर मुनीम सुजीत का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। मृतक के भाई प्रभु शर्मा ने थाने में तहरीर देकर साथी मुनीम सुनील कुमार और दुकान मालिक विमला गुप्ता पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है। मृतक बस्ती जिले का रहने वाला था।

    Hero Image
    तस्वीर का इस्तेमाल प्रतीकात्मक प्रस्तुतीकरण के लिए किया गया है। जागरण

    जागरण संवाददाता, भवानीगंज। भिटौरा स्थित विदेशी मदिरा एवं बियर की कम्पोजिट दुकान में शुक्रवार सुबह करीब नौ बजे संदिग्ध परिस्थितियों में एक मुनीम का शव फंदे से लटकता मिला। सूचना पाकर भवानीगंज थानाध्यक्ष हरिओम कुशवाह पुलिस टीम और फोरेंसिक यूनिट के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मृतक की पहचान सुजीत (26 वर्ष), पुत्र श्रीराम विश्वकर्मा, निवासी कोल्हुई, थाना सोनहा, जनपद बस्ती के रूप में हुई। वह उक्त दुकान पर मुनीम के तौर पर कार्यरत था। घटना के समय उसका साथी सुनील कुमार पुत्र राम लच्छन, निवासी गड़ाकुल, थाना शोहरतगढ़ भी दुकान पर मौजूद था।

    मृतक के भाई प्रभु शर्मा ने थाने में तहरीर देकर साथी मुनीम सुनील कुमार और दुकान मालिक विमला गुप्ता पर हत्या का आरोप लगाया है।

    यह भी पढ़ें- Siddharthnagar Accident: शोहरतगढ़-चिल्हिया हाईवे पर दर्दनाक हादसा, गाय से टकराकर तीन बाइक सवार और राहगीर घायल

    थानाध्यक्ष हरिओम कुशवाह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और तहरीर के आधार पर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

    comedy show banner
    comedy show banner