Siddharthnagar Accident: पुल पर भीषण कार दुर्घटना, एक महिला की मौत; तीन घायल
भवानीगंज में गुरुवार सुबह एक तेज रफ्तार कार पुल से टकरा गई जिसमें एक महिला की मृत्यु हो गई और तीन लोग घायल हो गए। जबजौआ गांव के सद्दाम अपनी मां फातमा खातून को लखनऊ इलाज के लिए ले जा रहे थे। चन्द्रदीप घाट पुल के पास वाहन अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। फातमा खातून की गोंडा में उपचार के दौरान मृत्यु हो गई।
जागरण संवाददाता, भवानीगंज। गुरुवार सुबह लगभग छह बजे चन्द्रदीप घाट पुल के पास एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पुल से टकरा गई। दुर्घटना में एक महिला की मृत्यु हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए। घायलों में एक व्यक्ति की हालत गंभीर बनी हुई है।
भवानीगंज थाना क्षेत्र के जबजौआ गांव निवासी सद्दाम अपनी 60 वर्षीया मां फातमा खातून को उपचार के लिए लखनऊ ले जा रहे थे। कार में सद्दाम के साथ उनके रिश्तेदार मोहम्मद उजैर और शादाब भी सवार थे। जैसे ही वाहन चन्द्रदीप घाट पुल के पास पहुंचा, वह अचानक अनियंत्रित हो गया और तेज रफ्तार में पुल से टकरा गया।
टक्कर इतनी तेज थी कि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसा होते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए और सूचना पुलिस को दी। भवानीगंज थाने की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और घायलों को नजदीकी निजी अस्पताल भेजा गया।
यह भी पढ़ें- Siddharthnagar News: बस दुर्घटना में युवक की मौत के बाद ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, शव रख लगाया जाम
अस्पताल में फातमा खातून और मोहम्मद उजैर की गंभीर स्थिति देखते हुए उन्हें रेफर कर दिया गया। स्वजन दोनों को इलाज के लिए गोंडा लेकर गए, जहां उपचार के दौरान फातमा की मृत्यु हो गई।
चालक सद्दाम और शादाब को हल्की चोटें आईं, जिनका प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। थानाध्यक्ष भवानीगंज हरिओम कुशवाहा ने बताया कि मामले की जानकारी प्राप्त कर कार्रवाई की जा रही है। पुलिस वाहन की जांच कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।