मल्लाहों ने की कुलदेव की पूजा
सिद्धार्थनगर : क्षेत्र के बड़हरघाट मंदिर पर मछुआरा समुदाय के लोगों ने बडे़ धूमधाम से अपने कुल देव पूज
सिद्धार्थनगर : क्षेत्र के बड़हरघाट मंदिर पर मछुआरा समुदाय के लोगों ने बडे़ धूमधाम से अपने कुल देव पूज्य बाबा अमर ¨सह की पूजा अर्चना की। इस अवसर पर गांव, क्षेत्र के अतिरिक्त दूर दराज से भी मल्लाह समुदाय के लोगों ने भाग लिया।
प्राचीन परंपरा के अनुसार पूजन के दौरान एक नई नाव बनाकर उसमें बाबा अमर ¨सह का विधि विधान से पूजन किया गया तथा आरती उतारने के उपरांत नाव को नदी में प्रवाहित कर दिया गया। इस दौरान अपने पशु परिवार की समृद्धि व कल्याण की उनसे मनौती भी मांगी गई।
पूजन के बारे में मल्लाह समुदाय के ही वयोवृद्ध कन्हई ने बताया कि पूज्य बाबा अमर ¨सह हमारे कुल देवता है। इनकी पूजा सनातन काल से ही हम लोग करते आ रहे हैं। प्राचीन परंपरा के अनुसार पूरे समुदाय की सहभागिता से हर तीसरे वर्ष इसका आयोजन किया जाता है। कार्यक्रम में सम्मिलत हुए पूर्व विधायक लाल जी यादव ने कहा कि समाज में पिछड़ चुके मल्लाह जाति के लोगों के उत्थान हेतु बाबा अमर ¨सह योगदान अविष्मरणीय है। सही मायने में बाबा इस समाज के उद्धारक हैं। कार्यक्रम में राजडीह, बडहरघाट, सुकरौली, वोदनवा, खेतवल, सोनपुर, नागचौरी, कोल्हुई, मनकर, डुमरिया लाल व तीवर आदि गांवों के मल्लाह उपस्थित रहे। विभूती प्रसाद, परशुराम, परमहंस, अर्जुन, ढोलई, अदारथ, धन्नू, ध्यानदास, लाल चन्द्र निषाद, तौलेश्वर निषाद व जवाहिर निषाद आदि मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।