Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दो घंटे पहले स्थगित हुई शिक्षक भर्ती की काउंसिलिग

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 04 Jun 2020 06:07 AM (IST)

    दोपहर तीन बजे तक कतारबद्ध रहे शिक्षक अभ्यर्थी मुस्तैद रहे बीएसए

    दो घंटे पहले स्थगित हुई शिक्षक भर्ती की काउंसिलिग

    श्रावस्ती : शिक्षक भर्ती के लिए जिले में आवंटित 280 पदों पर बुधवार को काउंसिलिग शुरू हुई। कोरोना संक्रमण के मद्देनजर शारीरिक दूरी बनाए रखने के लिए गोले बनवाकर शिक्षक अभ्यर्थियों की कतार लगवाई गई थी। शाम करीब तीन बजे तक काउंसिलिग में विभिन्न वर्गों के कुल 113 अभ्यर्थी शामिल हुए। इसके बाद अनिश्चितकाल के लिए काउंसिलिग स्थगित कर दी गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    काउंसिलिग के पहले दिन मेरठ, लखनऊ, गाजियाबाद समेत कई जिलों से अभ्यर्थी पहुंचे। दोपहर लगभग 12 बजे से काउंसिलिग शुरू हुई। काउंटरों पर शिक्षकों के मूल अभिलेखों की जांच की गई। काउंसिलिग स्थल पर भीड़ न बनने पाए इसके लिए 15 काउंटर बनवाए गए थे। पहले दिन परिसर में अभ्यर्थियों की भीड़ उमड़ी। बीएसए ओमकार राणा व खंड शिक्षा अधिकारी अखिलेश यादव मास्क व सैनिटाइजर के साथ मौके पर मुस्तैद दिखे। बिना मास्क के काउंसिलिग में शामिल होने आने वाले अभ्यर्थियों को मास्क का वितरण किया गया। बीच-बीच में काउंटर पर बैठे कर्मचारी अपने हाथ सैनिटाइज करते रहे। काउंसिलिग सेंटर पर बैंकों की ओर से स्टाल लगाए गए थे। काउंटर पर भीड़ न लगे इसके लिए बीएसए माइक से निर्देश देते रहे। शाम तीन बजे तक काउंटर पर कतार लगी रही। बीएसए ने बताया कि शासन की ओर से काउंसिलिग पर रोक लगाने के आदेश मिले हैं। इसके बाद अनिश्चित काल के लिए इसे टाल दिया गया है। काउंसिलिग स्थगित होने से दूर-दराज जिलों से पहुंचे अभ्यर्थियों को निराश होकर वापस लौटना पड़ा।