यूपी के इस जिले में अतिक्रमण पर चला पुलिस का चाबुक, सड़क से हटवाया गया अतिक्रमण; दुकानदारों को दी चेतावनी
श्रावस्ती में यातायात सीओ आलोक कुमार सिंह के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। अशोक तिराहे से पटेल तिराहे तक सड़क पर किए गए अतिक्रमण को पुलिस टीम ने हटाया। दुकानदारों और ठेला लगाने वालों को दोबारा अतिक्रमण न करने की चेतावनी दी गई। सीओ ने बताया कि यह अभियान नागरिकों की सुविधा के लिए चलाया गया है और यह लगातार जारी रहेगा।

जागरण संवाददाता, श्रावस्ती। उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले में यातायात सीओ आलोक कुमार सिंह के नेतृत्व में सोमवार को यातायात प्रभारी मुहम्मद शमीम व भिनगा कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सरोज ने टीम के साथ अशोक तिराहे से पटेल तिराहे तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। टीम ने सड़क पर किए गए अतिक्रमण को हटवाया।
सीओ ने कहा- जारी रहेगा अभियान
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।