UP Accident: श्रावस्ती में अलग-अलग हादसों में एक युवक की मौत, महिला समेत 11 लोग घायल
श्रावस्ती में पांच अलग-अलग स्थानों पर सड़क हादसे हुए जिनमें एक बाइक सवार की मौत हो गई और एक महिला समेत 11 लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ से दो की हालत नाज़ुक देखकर बहराइच मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। मृतकों में एक व्यक्ति निजाम भी शामिल है जिसकी बाइक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी।

जागरण संवाददाता, श्रावस्ती। पांच अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसों में बाइक सवार की मौत हो गई। महिला समेत 11 लोग घायल हुए हैं। इलाज के लिए सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां चिकित्सकों ने महिला समेत दो की स्थिति नाजुक देख मेडिकल कालेज बहराइच के लिए रेफर कर दिया।
बहराइच जिले के नवाबगंज क्षेत्र के चनैनी गांव निवासी निजाम शनिवार को मल्हीपुर क्षेत्र के दामोदरा गांव स्थित अपनी ससुराल गए थे। रात में वापस लौटते समय मल्हीपुर-बाबागंज मार्ग पर चिंता चौराहे के पास अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि निजाम छिटक कर सड़क के बगल खड्ड में जा गिरे। बाइक भी उनके ऊपर जाकर पलट गई। इससे उनकी मौत हो गई।
सुबह राहगीरों ने देखा कि एक व्यक्ति का शव बाइक के नीचे दबा हुआ पड़ा है तो सूचना पुलिस को दी। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच शव की शिनाख्त कराई। रविवार की सुबह गोंडा से तिलक समारोह से वापस लौट रहा बोलेरो वाहन श्रावस्ती क्षेत्र के पुजारीपुरवा गांव के निकट अनियंत्रित होकर पलट गया। इसमें सवार भिनगा क्षेत्र के बैरागीजोत गांव के दद्दन यादव, जयकरन, सत्यम मिश्रा, जगदीश प्रसाद, राधेश्याम व भगवानपुर के वीरेंद्र घायल हो गए। इलाज के लिए इकौना सीएचसी पहुंचाया गया।
चिकित्सकों ने दद्दन की स्थिति नाजुक देख मेडिकल कालेज बहराइच रेफर कर दिया। शनिवार रात तिरछा नरपतपुर निवासी यास्मीन बच्चे का इलाज कराकर देवर के साथ बाइक से घर जा रहीं थी। बाइक सड़क पर पलट गई। इसमें यास्मीन घायल हो गईं। देवर व बच्चा बच गए। यास्मीन को बहराइच रेफर किया गया है।
इकौना के रामपुर बनकट निवासी मोहित अपने पिता सुंदर को बाइक से लेकर तिलक समारोह में विशेश्वरगंज के ललितनगर जा रहे थे। भगवानपुर बनकट के निकट अज्ञात वाहन बाइक को टक्कर मार कर फरार हो गया। इसमें पिता-पुत्र घायल हो गए। सिरसिया क्षेत्र के पड़ाइनपुर निवासी राहुल कश्यप बाइक से कहीं मुंडन संस्कार में शामिल होने पत्नी शीतला व बेटी राधा के साथ जा रहे थे। भगवानपुर बनकट के निकट बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई। इससे पिता-पुत्री घायल हो गए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।