Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गंगा-जमुनी तहजीब का प्रतीक दिकौली मेला 23 से

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 22 May 2019 06:28 AM (IST)

    जागरण संवाददाता श्रावस्ती गंगा-जमुनी तहजीब का प्रतीक दिकौली दरगाह का सालाना मेला आगामी 23

    गंगा-जमुनी तहजीब का प्रतीक दिकौली मेला 23 से

    जागरण संवाददाता, श्रावस्ती : गंगा-जमुनी तहजीब का प्रतीक दिकौली दरगाह का सालाना मेला आगामी 23 तारीख गुरुवार से शुरू हो रहा है। इस सालाना मेले के आयोजन की तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच गई हैं। मेले का समापन 27 जून को होगा। मेले को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गिलौला ब्लॉक के बहराइच रोड पर स्थित दिकौली गांव में स्थित बड़े पुरुष के नाम से चर्चित हजरत अमीर नसरुल्ला गाजी रहमत उल्ला अलैह की मजार है। पूर्वांचल के गोरखपुर, बस्ती, संतकबीरनगर, सिद्धार्थनगर, अंबेडकरनगर, जौनपुर, आजमगढ़ आदि जिलों के लाखों जायरीन यहां आकर मजार पर चादर निशान, पलंग, सीढ़ी व सिन्नी चढ़ा कर मत्था टेकते हैं और अपनी तरक्की के लिए मन्नत मांग रहे हैं। पुरानी रवायत के मुताबिक बहराइच के सैयद सलार मसऊद गाजी की दरगाह पर जियारत करने के पूर्व जायरीन इस मजार पर मत्था टेकते हैं और उसके बाद वापस बहराइच जाकर जियारत करते हैं।

    सोमवार को डीएम दीपक मीणा व एसपी आशीष श्रीवास्तव ने परिसर का भ्रमण कर मेला कमेटी के साथ बैठक की। उन्होने ड्यूटी में लगे अधिकारियों को निर्देश दिया कि अपने-अपने निर्धारित स्थलों पर मौजूद रह कर रोस्टर के मुताबिक सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित रखेगें। उन्होंने मेला परिसर के मार्गों की मरम्मत एवं साफ-सफाई कराने के लिए लोनिवि के अधिशासी अभियंता और डीपीआरओ को निर्देश दिए। पीने के पानी के लिए उन्होंने जल निगम के अधिशासी अभियंता को निर्देश दिए। सरयू नहर खंड के अधिशासी अभियंता को निर्देशित किया गया कि मेलाíथयों के नहाने एवं अन्य दैनिक कार्यों के लिए नहर में समुचित पानी रहे। मेले में स्वास्थ्य शिविर और एंबुलेंस के लिए सीएमओ को निर्देशित किया। पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि मेला क्षेत्र में अराजक तत्वों की निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था की गई है। सुरक्षा व्यवस्था के लिए सादी वर्दी में खुफिया पुलिस के जवान मुस्तैद रहेंगे।