Shamli News: सालगिरह का केक काटते ही महिला की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल पहुंचने से पहले मौत, हार्ट अटैक की चर्चा
शामली में शादी की पांचवीं सालगिरह पर 25 वर्षीय कोमल की केक काटते समय अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। उसे अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही दम तोड़ दिया। परिवार ने पोस्टमार्टम नहीं कराया। कोमल और कान्हा के दो छोटे बच्चे हैं। महिला की मौत हार्ट अटैक से होने की आशंका जताई जा रही है पर इसकी पुष्टि नहीं हुई है।

जागरण संवाददाता, शामली। शादी की पांचवीं सालगिरह पर 25 वर्षीय विवाहिता पति के साथ केट काट रही थी, तभी उसकी तबीयत बिगड़ गई। स्वजन चिकित्सक के लेकर चले, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार कर दिया।
कैराना क्षेत्र के गांव रामडा निवासी कान्हा की साल 2020 में हरिद्वार निवासी कोमल के साथ शादी हुई थी। बुधवार को कोमल और कान्हा की शादी की पांचवीं सालगिरह थी। सुबह से ही घर में खुशी का माहौल था और शाम में रिश्तेदार भी घर आए हुए थे।
देर शाम शादी की सालगिरह का केक काटने के दौरान महिला के सीने में तेज दर्द हुआ। स्वजन शामली अस्पताल में उपचार के लिए लेकर चले, लेकिन रास्ते में ही महिला की मौत हो गई, जिसके बाद स्वजन शव को घर ले गए। गुरुवार सुबह गमगीन माहौल में शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया।
परिवार की ओर से पोस्टमार्टम भी नहीं कराया गया था। स्वजन ने बताया कि कोमल-कान्हा के दो बच्चे है, जिसमें दो वर्षीय सुवेश और दूसरे बच्चे की उम्र तीन महीने ही है। वहीं, गांव में चर्चा है कि महिला की मौत हार्ट अटैक से हुई है। हालांकि इसकी कोई पुष्टि नहीं हो सकी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।