Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    शामली में युवक को पीटते-बाल नोचते हुए ले गई पुलिस, वीडियो वायरल होने के बाद अधिकारी अलर्ट, SP ने CO को सौंपी जांच 

    Updated: Mon, 05 Jan 2026 01:07 AM (IST)

    शामली में आदर्श मंडी थाना प्रभारी समेत तीन पुलिसकर्मियों का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वे एक युवक को पीटते और बाल नोचते हुए ले जा रहे हैं। वीडियो ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    जागरण संवाददाता, शामली। आदर्श मंडी थाना प्रभारी समेत तीन पुलिसकर्मियों का एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। इसमें वह एक युवक को अपने साथ ले जाते हुए दिख रहे हैं। बीच-बीच में पुलिसकर्मी युवक के बाल नोचते और पिटाई करते हुए दिख रहे हैं। इसके बाद युवक को गाड़ी में बैठाकर ले जाते नजर आ रहे हैं।

    वीडियो प्रसारित होने के बाद एसपी ने प्रकरण की जांच सीओ सिटी को सौंपी है। पुलिस अधीक्षक एनपी सिंह का कहना है कि जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी। थाना आदर्श मंडी प्रभारी बीनू सिंह ने बताया कि यह वीडियो चार दिन पुराना है।

    एसडीएम के आदेश पर दर्ज कराया था मुकदमा 

    फसल चोरी के मामले में एसडीएम के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया गया था। इस प्रकरण में वह स्वयं भी मौके पर गए थे और मुकदमे में नामजद आरोपित को हिरासत में लेकर आ रहे थे। युवक ने पुलिस से बचकर भागने का प्रयास किया था।

    सात साल से कम का अपराध था, इसलिए उक्त युवक का शांतिभंग में चालान कर दिया गया। उन्होंने या किसी भी पुलिसकर्मी ने युवक की पिटाई नहीं की।