Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shamli News: LPG सिलिंडर लदे वाहन से टूट रेलवे फाटक बिजली की लाइन में हुआ टच, बैरियर में दौड़ा करंट मची अफरातफरी

    Shamli News शामली के धीमानपुरा में एक पिकअप वाहन ने रेलवे फाटक तोड़ दिया जिससे फाटक विद्युत लाइन से टच हो गया। आरपीएफ ने वाहन जब्त कर चालक को हिरासत में लिया। इस घटना के कारण दिल्ली-सहारनपुर रूट पर ट्रेनों को इमरजेंसी फाटक से निकाला गया। फाटक पर मरम्मत कार्य के चलते दो घंटे तक लंबा जाम लगा रहा जिसे खुलवाने में पुलिस को मशक्कत करनी पड़ी।

    By Akash Sharma Edited By: Praveen Vashishtha Updated: Wed, 06 Aug 2025 07:43 PM (IST)
    Hero Image
    फाटक टूटने के कारण लगा वाहनों का भीषण जाम

    जागरण संवाददाता, शामली। एलपीजी सिलिंडर से लदे पिकअप वाहन ने धीमानपुरा स्थित रेलवे फाटक तोड़ दिया। सूचना पर पहुंची आरपीएफ ने पिकअप को सीज कर दिया, जबकि चालक को हिरासत में लिया गया।

    फाटक टूट कर विद्युत लाइन में टच हो गया था, जिससे बैरियर में करंट भी आया। इससे अफरातफरी मच गई। इसके बाद चार ट्रेन एमरजेंसी फाटक लगाकर निकाली गईं। वहीं, फाटक पर कार्य चलने के कारण फाटक बंद रहा, जिस कारण दो घंटे तक वाहनों का भीषण जाम लगा रहा। जाम के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुधवार दोपहर ट्रेन आने के चलते धीमानपुरा रेलवे फाटक को बंद किया जा रहा था। इस दौरान सिलिंडरों से भरा एक पिकअप वाहन ने फाटक से निकलने का प्रयास किया। इस कारण फाटक क्षतिग्रस्त हो गया और वह ऊपर से गुजर रही एचटी लाइन से टच हो गया। इससे बैरियर में करंट आ गया।

    लोगों की सूचना पर रेलवे कर्मचारी मौके पर पहुंचे तथा किसी तरह क्षतिग्रस्त बैरियर को विद्युत लाइन से हटाया। इस दौरान सडक के दोनों ही ओर वाहनों की लंबी लंबी लाइन लग गई, जिस कारण जाम के चलते लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पडा। सूचना पर पहुंची आरपीएफ ने पिकअप वाहन को सीज कर दिया और चालक को हिरासत में ले लिया। आरोपित चालक के खिलाफ रेलवे एक्ट में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

    इस दौरान दिल्ली-सहारनपुर, दिल्ली-हरिद्वार जाने वाली, सहारनपुर से दिल्ली जाने वाली ट्रेनों को पैसेंजर ट्रेन को एमरजेंसी फाटक लगाकर निकाला गया। फाटक पर कार्य चलने के कारण दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। करीब दो घंटे तक वाहनों का भीषण जाम लगा रहा। सूचना पर पहुंची यातायात पुलिस ने जाम खुलवाने के लिए मशक्कत की। आरपीएफ प्रभारी सोनी शर्मा ने बताया कि पिकअप चालक को हिरासत में ले लिया गया। मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।