Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी के इस जिले में खाकी वर्दी में आए चोर, प्राचीन शिव मंदिर से ढाई लाख की नकदी समेत 10 लाख की चोरी को दिया अंजाम

    Shamli News शामली के चौसाना क्षेत्र के लाव्वादाउदपुर गांव में प्राचीन शिव मंदिर में चोरों ने 2.5 लाख रुपये की नकदी समेत 10 लाख रुपये के जेवरात चुरा लिए। पुजारी ने ग्रामीणों और पुलिस को सूचित किया। फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की। पुजारी के अनुसार उन्होंने मंदिर से चार लोगों को भागते देखा जिनमें से दो खाकी वर्दी में थे।

    By Akash Sharma Edited By: Praveen Vashishtha Updated: Sat, 16 Aug 2025 02:31 PM (IST)
    Hero Image
    झिंझाना थाना क्षेत्र के गांव लाव्वादाउदपुर में चोरी

    संवाद सूत्र, जागरण,चौसाना (शामली)। चौसाना क्षेत्र में गांव लाव्वादाउदपुर में स्थित प्राचीन शिव मंदिर में खाकी वर्दी में आए चोरों ने ढाई लाख रुपये की नकदी समेत 10 लाख रुपए के जेवरात चोरी कर लिए। पुजारी की सूचना पर ग्रामीण और पुलिस मौके पर पहुंची। फोरेंसिक टीम ने भी जांच पड़ताल की है। घटना से ग्रामीणों में रोष है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुजारी राजनाथ ने बताया कि शनिवार तड़के करीब दो बजे वह मंदिर परिसर में बंधी गायों को चारा डालने गए थे। तभी उन्होंने मंदिर के कमरे से चार लोगों को बाहर भागते देखा। जिनमें दो खाकी वर्दी में भी थे। जब वह अपने कमरे में पहुंचे तो अलमारी टूटी हुई थी और सामान बिखरा पड़ा था। अलमारी से ढाई लाख रुपए समेत करीब 10 लाख रुपए के जेवरात गायब मिले। 

    पुजारी ने तुरंत मंदिर परिसर से माइक द्वारा अनाउंसमेंट कर ग्रामीणों को सूचना दी। कुछ देर बाद सैकड़ों ग्रामीण मंदिर परिसर में पहुंच गए। सूचना पर चौसाना पुलिस, झिंझाना थाना जितेंद्र शर्मा व फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची और घटनास्थल की बारीकी से जांच की। पुजारी राजनाथ की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी के माध्यम से जांच की जा रही है। जल्द गई घटना का राजफाश कर दिया जाएगा।

    आठ साल से मंदिर में रहते हैं पुजारी

    पुजारी राजनाथ पिछले आठ साल से प्राचीन शिव मंदिर में रह रहे हैं। उनके पास मंदिर परिसर में करीब 35 दुधारू गाय हैं। इसके अलावा यहां एक निजी डेयरी भी संचालित होती है, जिसमें ग्रामीण दूध सप्लाई करते हैं। सीओ कैराना श्याम सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया। राजफाश के लिए तीन टीमों का गठन किया गया। जल्द घटना का राजफाश कर दिया जाएगा। चोर पुलिस की वर्दी में आए थे, ऐसी कोई सीसीटीवी फुटेज अभी नहीं मिली। पुजारी के बयान के आधार पर जांच की जा रही है।

    दो बाइकों की भिड़ंत में बुजुर्ग की मौत, तीन घायल

    संवाद सूत्र जागरण, चौसाना (शामली)। बल्ला माजरा निवासी 65 वर्षीय शराफत अपने दो बेटे अहसान और रिहान के साथ करनाल गए थे। बुधवार रात करीब नौ बजे बाइक से लौट रहे थे। बाइक शराफत चला रहे थे। कमालपुर बिजलीघर के पास सामने से बाइक सवार राम निवासी दरगाहपुर से टक्कर हो गई।

    हादसे में शराफत की मौत हो गई, जबकि अहसान, रिहान और राम घायल हो गए। घायलों को सरकारी अस्पताल भेजा। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी शुरू कर दी थी। इसका लोगों ने विरोध किया, लेकिन पुलिस ने शव को भेज दिया था।