Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shamli News : बोला युवक गांव से कर दूंगा पलायन, यदि पुलिस ने लाउडस्पीकर की तेज आवाज से नहीं दिलाई निजात

    Updated: Sat, 05 Jul 2025 03:22 PM (IST)

    Shamli News शामली के भनेडा जट गांव में एक धार्मिक स्थल पर लगे लाउडस्पीकर की तेज आवाज से परेशान युवक ने पलायन की चेतावनी दी है। युवक पिछले पांच दिनों से एक्स पर पुलिस से शिकायत कर रहा है। पुलिस का कहना है कि लाउडस्पीकर की आवाज मानक के अनुसार है लेकिन युवक का आरोप है कि उसकी शिकायत को दबाया जा रहा है।

    Hero Image
    लाउडस्पीकर की तेज आवाज से परेशान युवक ने गांव से पलायन की चेतावनी दी। प्रतीकात्मक फोटो

    जागरण संवाददाता, शामली : गांव में एक धार्मिकस्थल पर लगे लाउडस्पीकर की तेज आवाज से परेशान पीड़ित पिछले पांच दिनों से रोजाना एक्स पर शामली पुलिस, यूपी पुलिस, मुख्यमंत्री से लाउडस्पीकर हटवाने की मांग कर रहा है। युवक ने कहा कि वह पुलिस को एसपीएल मीटर भी लाकर देगा। जिससे पुलिस डेसिबल की जांच कर ले। यदि उसकी शिकायत झूठी है तो वह सजा के लिए तैयार है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाबरी क्षेत्र के गांव भनेडा जट निवासी राजीव कुमार चौधरी ने डीपीजी यूपी को प्रार्थनापत्र भेजकर बताया कि उसके गांव में एक धार्मिक स्थल पर लाउडस्पीकर लगे हुए हैं। जिसकी आवाज से वह परेशान हो चुके हैं। पीड़ित ने प्रतिलिपि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डीआइजी रेंज सहारनपुर और एसपी शामली को भी भेजी है। इसके अलावा वह पिछले पांच दिनों से एक्स पर लगातार शामली पुलिस से शिकायत कर रहा है।

    युवक की ओर से एक्स पर की गई शिकायत पर शामली पुलिस ने लिखा कि प्रकरण की जांच की गई। लाउडस्पीकर की आवाज मानक के अनुसार है। इसके बाद युवक ने लिखा कि मैं जल्द ही एसपीएल मीटर लाकर दूंगा। यदि मेरी शिकायत गलत पाई गई तो मुझे सजा देना। यदि शिकायत सही मिली तो मुख्यमंत्री और कोर्ट के आदेशों का पालन कराते हुए लाउडस्पीकर हटवा देना।

    कहा कि सीओ ने जांच की, मेरी शिकायत को दबाने का प्रयास किया जा रहा है। मुख्यमंत्री कार्यालय में झूठी रिपोर्ट भेजी जा रही है। यदि फिर गलत रिपोर्ट भेजी तो पलायन कर लूंगा। जिसकी जिम्मेदार पुलिस होगी। बाबरी थानाध्यक्ष राहुल कादियान ने बताया कि शिकायत पर जांच की गई थी, धार्मिक स्थल पर लाउडस्पीकर की ध्वनि मानक के अनुसार मिली है।