UP News : जयन्त चौधरी ने कहा-विपक्ष के कई सांसद संपर्क में हैं...उपराष्ट्रपति पद के चुनाव में एनडीए की ही होगी जीत
UP News केंद्रीय मंत्री जयन्त चौधरी ने रविवार को कनियान गांव में कबड्डी स्टेडियम का उद्घाटन किया। उन्होंने जीएसटी में बदलावों से किसानों को होने वाले लाभों को गिनाया। चौधरी ने उपराष्ट्रपति चुनाव में एनडीए की जीत का दावा किया और विपक्ष पर वोट चोरी का आरोप लगाया। उन्होंने किसानों को जीएसटी में राहत देने के लिए सरकार का आभार भी जताया।

संवाद सूत्र, जागरण, कांधला (शामली)। केंद्रीय मंत्री एवं रालोद अध्यक्ष जयन्त चौधरी ने कहा है कि विपक्ष के कई सांसद हमारे संपर्क में हैं। उपराष्ट्रपति के चुनाव में एनडीए की ही जीत होगी। विपक्ष वोट चोरी का नाम देकर लोगों को गुमराह कर रहा है। उन्होंने केंद्र सरकार के जीएसटी में बदलाव की सराहना करते हुए कहा कि सरकार ने जीएसटी में छूट दी है। जिसके चलते किसानों को कृषि यंत्र सहित अन्य लोगों को भी राहत मिलेगी।
उन्होंने इसके लिए भारत सरकार का आभार जताया। दूसरी ओर पंजाब के लोगों के लिए शामली से राहत सामग्री की गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
रविवार को ब्लाक क्षेत्र के कनियान गांव में केंद्रीय मंत्री जयन्त चौधरी अपने काफिले के साथ पहुंचे। यहां उन्होंने गांव में अपनी निधि से 25 लाख की लागत से बनवाए चौधरी रत्न पौड़ियां खेल परिसर में इंडोर कबड्डी टीन शेड का लोकार्पण किया।
साथ ही जयन्त चौधरी ने वहीं पर लगे विधायक निधि से भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह लिसाड़, कुड़ाना, लांक, बहावड़ी, बरलाजट, झाल ओर सांसद निधि से बने गांव बंती खेड़ा में पंचायत घर सचिवालय व कनियान में राजीव के मकान से प्राइमरी पाठशाला नंबर एक ओर सतेंद्र के घर से चौपाल तक सीसी सड़क ओर नाले निर्माण का लोकार्पण भी किया। इसके बाद कनियान ओर मुंडेट टीम के बीच कबड्डी मैच आयोजित किया गया।
इस दौरान कुछ लोगों ने उन्हें स्वर्गीय पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा भेंट करनी चाही, जिसके चलते कुछ देर भीड़ अधिक होने से अव्यवस्था हो गई। जिस पर रालोद अध्यक्ष ने हाथ में माइक संभालते अपनी बातें कहनी शुरू कर दीं। यहां उन्होंने सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि सरकार ने जीएसटी में लोगों को भारी राहत दी है। किसानों को जो ट्रैक्टर करीब दस लाख रुपए का मिलता था, उसमें करीब 65 हजार रुपये की सीधी छूट मिलेगी। इसके साथ ही अन्य लोगों को भी जीएसटी से राहत मिलने वाली है। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों के लिए हमेशा उनके साथ खड़े हैं, खिलाड़ियों को जहां भी कोई दिक्कत होगी, वो अपनी निधि से उनकी समस्या का समाधान करने का प्रयास करेंगे।
पत्रकारों के सवाल पर उन्होंने कहा कि उपराष्ट्रपति के चुनाव में एनडीए की विजय होगी। विपक्ष के कई सांसद हमारे संपर्क में है, जो एनडीए के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के पक्ष में मतदान करेंगे। कहा कि बिहार में वोट चोरी का आरोप लगाकर विपक्ष डर फैला रहा है। चुनाव आयोग की यह प्रक्रिया पूर्व से चली आ रही है, जो लोग गांव से शहर में चले जाते हैं, उनकी दो जगह वोट हो जाती हैं, और लोग प्रधानी तक के चुनाव में वोट डालने के लिए गांव में आते हैं। यह चुनाव निष्पक्ष होगा, विपक्ष बेवजह डर फैला रहा है। मुजफ्फरनगर के दौरे पर पूर्व में आए अपने बयान कि मेरी भी कुछ बंदिशें है और जो फैसला किसान लेंगे मैं उनके साथ हूं, इस पर उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि वो राज्य सरकार के प्रतिनिधि नहीं है, गन्ना मूल्य बढ़ाना राज्य सरकार का काम है। वह सरकार से संपर्क करके किसानों की समस्या का समाधान करने के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे। कार्यक्रम का संचालन अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी रविंद्र सिंह ने किया। इस दौरान कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार, विधायक प्रसन्न चौधरी व अशरफ अली, पूर्व विधायक राव अब्दुल वारिस, बिजेंद्र प्रधान, डा. विक्रांत जावला, अरविंद पंवार, जिलाध्यक्ष वाजिद अली, राजन जावला, खेल प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्पाल चौधरी, दीपक तोमर ओर लोकेंद्र सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
...और जब भावुक हुए जयन्त
कार्यक्रम में बोलते हुए आखिर में जयंत चौधरी भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि अब बस दो नारे लगाने हैं, जिस पर उन्होंने कहा चौधरी चरण सिंह ओर उसके बाद ओर ज्यादा भावुक हो गए कि चौधरी साहब (अजीत सिंह) का नारा उनसे नहीं लगाया जाता, इस पर उनके पीछे खड़े बुर्जुगों ने जयंत चौधरी के सर पर हाथ रखते हुए उन्हें ढाढंस बढ़ाया और गले लगा लिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।