Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दसवीं पास तस्कर गाड़ी पर लगाए था एडवोकेट का स्टिकर, नेपाल से अफीम लेकर जा रहा था अमृतसर, तीन साथियों संग गिरफ्तार

    Updated: Mon, 15 Sep 2025 08:05 PM (IST)

    Shamli News शामली में पुलिस ने मेरठ-करनाल हाईवे पर चेकिंग के दौरान चार अफीम तस्करों को गिरफ्तार किया गया। उनके पास से 12 लाख रुपये की अफीम बरामद हुई जो लखीमपुर खीरी से अमृतसर ले जाई जा रही थी। पूछताछ में पता चला कि अफीम नेपाल से लाई गई थी और इसका लखनऊ से भी कनेक्शन है। पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है।

    Hero Image
    पुलिस लाइन में आयोजित प्रेसवार्ता में जानकारी देते एसपी, पुलिस गिरफ्त में आरोपित।

    जागरण संवाददाता, शामली। मेरठ-करनाल हाईवे पर चेकिंग के दौरान झिंझाना पुलिस ने कार सवार चार अफीम तस्करों को गिरफ्तार किया, जो लखीमपुर खीरी से अमृतसर अफीम लेकर जा रहे थे। पुलिस के अनुसार पकड़ी गई अफीम की कीमत करीब 12 लाख रुपये है। आरोपितों ने पूछताछ में बताया कि अफीम नेपाल से मंगाई गई थी। वहां से अफीम लाने वाला लखनऊ निवासी आरोपित फरार है। पुलिस ने चारों आरोपितों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। पुलिस गिरोह के अन्य लोगों की तलाश कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोमवार को पुलिस लाइन में आयोजित प्रेसवार्ता में एसपी नरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि रविवार रात झिंझाना पुलिस मेरठ-करनाल हाईवे पर चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक स्कोडा कार को रोककर चेकिंग की, जिसमें से एक किलो 200 ग्राम अफीम बरामद हुई। पूछताछ में आरोपितों ने अपना नाम गुरनेब पुत्र महल सिंह, अंग्रेज सिंह पुत्र अमरीक सिंह, गुरप्रीत पुत्र सुबेग सिंह निवासी गांव दाराभोजी और नरवेल सिंह पुत्र बिकार सिंह निवासी गांव खेरटिया थाना तिकुनिया जनपद लखीमपुर खीरी बताया।

    मुख्य आरोपित अंग्रेज सिंह ने बताया कि उनका साथी बृजेश निवासी लखनऊ नेपाल के जिला सिराहा के कस्बा जिझौल से अफीम लेकर आता था। इसके बाद वह अफीम को यूपी, हरियाणा पार करते हुए पंजाब के अमृतसर में ले जाकर सप्लाई करते थे। आरोपितों के कब्जे से अफीम, स्कोडा गाड़ी पंजाब नंबर की बरामद की।

    जिस गाड़ी से तीन राज्य पार कर अफीम की तस्करी पंजाब में की जानी थी, उस पर अधिवक्ता का स्टिकर भी लगाया गया था। आरोपितों ने बताया कि वह पूर्व में भी कई बार तस्करी कर चुके है, लेकिन कभी गिरफ्तार नहीं हुए। आरोपितों में अंग्रेज सिंह हाईस्कूल पास है, जबकि अन्य तीनों ने इंटर तक की पढ़ाई कर रखी है। एसपी ने बताया कि गिरोह के अन्य लोगों की तलाश की जा रही है। चारों आरोपितों को जल्द रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी।