Shamli News: कैंटर वाहन का टायर बदलते समय ट्रक ने मारी टक्कर, जीजा की मौत, साला व ट्रक चालक घायल
Shamli News शामली के पास दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर टायर बदलते समय ट्रक की टक्कर से जीजा की मौत हो गई और उसका साला गंभीर रूप से घायल हो गया। टायर बदलते समय पीछे से ट्रक ने टक्कर मारी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है।

संवाद सूत्र, जागरण, कांधला (शामली)। कांधला कस्बे के दिल्ली-सहारनपुर हाइवे पर कैंटर का टायर बदल रहे जीजा-साले के कैंटर में पीछे से ट्रक चालक ने जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें जीजा-साले सहित ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसमें जीजा की मौत हो गई, जबकि दोनों घायलों को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस दौरान हाईवे पर जाम की स्थिति बनी रही।
बागपत के खेकड़ा थाना क्षेत्र के गांव पिंडोरा निवासी 27 वर्षीय सौरव कैंटर चलाने का कार्य करता है। शनिवार को सौरव रोहटा (लोनी) निवासी अपने साले सुनील के साथ कैंटर से शामली की ओर जा रहे थे। कस्बे के दिल्ली सहारनपुर हाइवे पर गांव पंजोखरा के निकट केंटर के अगले पहिए में पंक्चर हो गया। जीजा-साले मिलकर केंटर का पहिया बदल रहे थे।
बताया गया कि इस दौरान पीछे से तेज गति से आ रहे ट्रक चालक सुखदेव निवासी ताजोवाला जिला नया शहर पंजाब ने केंटर में जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक का अगला हिस्सा कैंटर में घुस गया, चालक उसमें फंस गया। टक्कर लगने से जीजा-साला गंभीर रूप से घायल हो गए। इस दौरान राहगीरों ओर वाहन चालकों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पुलिस मौके पर पहुंच गई।
पुलिस ने घायल जीजा-साले को एंबुलेंस से शामली जिला अस्पताल में भर्ती कराया। डाक्टरों ने सौरव को मृत घोषित कर दिया। इस दौरान हाइवे पर जाम की स्थिति बनी रही। घायल चालक काफी देर तक ट्रक में फंसा रहा। राहगीरों ने चालक को ट्रक से निकालने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो सके। इस दौरान घायल ट्रक चालक तड़पता रहा।
पुलिस ने फायर बिग्रेड ओर जेसीबी मशीन को मौके पर बुलाया, उसके बाद जेसीबी मशीन की मदद से घायल ट्रक चालक को बाहर निकाला गया। पुलिस ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। केंटर चालक की मौत की सूचना पर स्वजन में कोहराम मच गया।
जानकारी मिलने पर स्वजन भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने जेसीबी मशीन की मदद से कैंटर को हाईवे से हटा दिया, जबकि ट्रक हाईवे पर ही खड़ा है। रक्षा बंधन के त्योहार पर सड़क पर वाहनों की भीड़ है, ऐसे में सड़क पर खड़ा ट्रक हादसों को न्योता दे सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।