Shamli News : जिला गन्ना अधिकारी नहीं मिले तो किसानों ने उनकी कुर्सी को ही सौंप दिया ज्ञापन
Shamli News शामली के भैंसवाल गांव के किसानों ने गन्ना क्रय केंद्र को लेकर प्रदर्शन किया। किसानों ने कहा कि भैंसवाल के नाम से क्रय केंद्र शामली चीनी मिल का है लेकिन थानाभवन चीनी मिल गन्ना खरीद कर रहा है। किसानों ने पहले भी शामली चीनी मिल को गन्ना देने की मांग की थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

जागरण संवाददाता, शामली। गांव भैंसवाल के किसानों ने जिला गन्ना अधिकारी कार्यालय में पहुंचकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। किसानों का कहना है कि भैंसवाल के नाम से क्रय केंद्र शामली चीनी मिल का है, लेकिन थानाभवन चीनी मिल गन्ना क्रय केंद्र कर रहा है। इसके लिए कई बार शामली चीनी मिल में ही गन्ना देने की मांग की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। डीसीओ के कार्यालय में नहीं होने से गुस्साए किसानों ने उनकी कुर्सी को ही ज्ञापन सौंपकर समस्या के समाधान की मांग की।
नारेबाजी करते हुए किया प्रदर्शन
शनिवार को जिला गन्ना अधिकारी रणजीत सिंह कुशवाहा के कार्यालय में किसान पहुंचे। किसानों ने यहां नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। किसानों ने कहा कि गांव भैंसवाल में थानाभवन प्रथम से क्रय केंद्र संचालित किया जा रहा है।
पूर्व के सालों में यह क्रय केंद्र शामली मिल का भैंसवाल प्रथम के नाम से संचालित रहा है, लेकिन अब वर्तमान में यह थानाभवन चीनी मिल द्वारा ही गन्ना क्रय किया गया है। चीनी मिल पर 2024-25 का बकाया गन्ना भुगतान लंबित चल रहा है।
किसान चाहते है कि उनके गांव का क्रय केंद्र शामली चीनी मिल के साथ ही रहे, लेकिन कई बार मांग के बावजूद समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा है।
किसानों ने मांग की कि 2025-26 में क्रय केंद्र बदल दिया जाए, वरना किसान आंदोलन के लिए विवश हो जाएंगे। किसानों ने दो टूक कहा कि थानाभवन चीनी मिल का कोई अधिकारी कर्मी गांव में नहीं जाए, वरना किसान उनके साथ अभद्रता कर सकते है, जिसकी जिम्मेदारी उनकी स्वयं की होगी। इस दौरान जिला गन्ना अधिकारी के समाधान दिवस में होने के किसानों ने उनके कार्यालय में खाली कुर्सी को ज्ञापन सौंपा।
इस अवसर पर उधम सिंह, वाशु, अनुराग, सतेंद्र कुमार, संजीव कुमार, राजीव, प्रदीप, विक्रांत, अमित कुमार, इंद्रपाल, नितिन, विनित, प्रेमपाल, कृष्णपाल आदि शामिल रहे। डीसीओ रणजीत सिंह ने बताया कि वे समाधान दिवस में थे और इसके साथ ही कांवड़ में डयूटी भी लगी है। इस कारण कार्यालय में नहीं थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।