Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shamli News : नगर पालिका में तिरंगे के अपमान का आरोप, वीडियो वायरल, सभासद की तहरीर पर मुकदमा दर्ज

    Shamli News शामली नगर पालिका के सभासद कक्ष में तिरंगे के अपमान की वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दो सभासदों ने एसपी से मिलकर निष्पक्ष जांच की मांग की। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच कर रही है। पालिका प्रशासन ने भी अपने स्तर से जांच शुरू कर दी है।

    By Akash Sharma Edited By: Praveen Vashishtha Updated: Thu, 14 Aug 2025 08:21 PM (IST)
    Hero Image
    नगर पालिका में राष्ट्रीय ध्वज के अपमान के मामले में मुकदमा दर्ज

    जागरण संवाददाता, शामली। नगर पालिका के सभासद कक्ष में तिरंगे के अपमान को लेकर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने सभासद की तहरीर पर अज्ञात में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं, दो सभासदों ने एसपी से मिलकर प्रकरण की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की। एसपी ने प्रकरण की जांच सीओ सिटी को सौंपी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुधवार को नगर पालिका शामली के सभासद कक्ष में दो तिरंगे जमीन पर पड़े थे, जिनमें एक गंदा था। वार्ड 23 के सभासद निशिकांत संगल ने वीडियो वायरल करते हुए आशंका जताई थी कि तिरंगे से नगर पालिका में सफाई की गई है।

    वीडियो प्रसारित करने के बाद देर शाम सभासद निशिकांत संगल और सभासद अनिल कुमार उपाध्याय कोतवाली पहुंचे और तिरंगे का अपमान करने वालों पर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने गुरुवार रात ही प्रकरण में अज्ञात में मुकदमा दर्ज कर लिया। थाना प्रभारी वीरेंद्र कसाना ने बताया कि नगर पालिका में लगे सीसीटीवी के आधार पर जांच की जाएगी। जो भी दोषी होगा उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

    वहीं, गुरुवार सुबह सभासद निशिकांत संगल, सभासद अनिल कुमार उपाध्याय एसपी कार्यालय पहुंचे और एसपी राम सेवक गौतम को प्रार्थना-पत्र देकर बताया कि पूर्व में भी तिरंगे का अपमान किया गया था। अब फिर से नगर पालिका में तिरंगे का अपमान हुआ है। उन्होंने प्रकरण की निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई की मांग की। एसपी ने प्रकरण की जांच सीओ सिटी को सौंपी है। वहीं, अधिशासी अधिकारी विनोद सोलंकी ने बताया कि इस प्रकरण में पालिका स्तर से भी जांच की जा रही है और पुलिस से भी शिकायत की गई है।

    युवक पर लाठी से हमला, मुकदमा दर्ज

    संस, बाबरी (शामली)। शुभम पुत्र सुरेंद्र सिंह निवासी गांव कासमपुर साइकिल से कस्बा बाबरी से कुछ सामान लेने गया था। जब वह बाबरी के कैड़ी स्टैंड पर पहुंचा तो युवक की साइकिल में बाइक सवार जैद खान पुत्र मुनीर खान ने साइड मार दी। शुभम ने विरोध किया तो बाइक सवार ने गाली गलौज की। आरोप है कि तभी पीछे से मुनीर अपने हाथ में लाठी लेकर आ गया और जैद खान व एक अन्य युवक के साथ मिलकर शुभम पर हमला कर दिया। सिर पर लाठी लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। शुभम ने दो नामजद व एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।