शामली में पानी की टंकी में युवक ने किया शौच, गंदी हरकत के बाद ग्रामीणों में आक्रोश; कार्रवाई की मांग
Shamli News शामली में एक युवक ने पानी की टंकी में शौच कर दिया जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। ग्रामीणों ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, शामली। अभी तक रोटी या जूस में थूकने की घटनाओं के वीडियो प्रसारित हो रहे थे। अब एक युवक की गंदी हरकत सामने आई है। मिश्रित आबादी वाले गांव की पानी की टंकी में मुस्लिम युवक ने शौच कर दिया।
मामले का पता बुधवार को वीडियो प्रसारित होने पर चला। इसके बाद ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। उन्होंने हंगामा करते हुए आरोपित पर कार्रवाई की मांग की। आरोपित फरार है।
गांव वेदखेड़ी में हिंदू और मुस्लिम समाज के लोग रहते हैं। गांव में पानी की एक ही टंकी है। बुधवार को एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुआ। इसमें एक युवक पानी की टंकी में शौच करता दिख रहा है। पास में खड़े उसके ही किसी साथी ने वीडियो बनाया था। वीडियो गांव के ही कुछ लोगों के पास पहुंच गया। इसके बाद गांव के हिंदू और मुस्लिम समाज के लोग एकत्र हो गए और हंगामा करने लगे। कुछ लोग आरोपित युवक के घर भी पहुंचे, लेकिन वह नहीं मिला।
पानी की टंकी की कराई गई सफाई
प्रधान अमीर आलम का कहना है कि वीडियो कब बना था, इसकी जानकारी नहीं है। आरोपित युवक घर पर नहीं है। उसके स्वजन ने भी फोन किया, लेकिन फोन बंद आ रहा है। मामला जानकारी में आने के बाद पानी की टंकी की सफाई करा दी गई है। अभी टंकी की सप्लाई घरों में नहीं की जा रही है। सीधे पंप से पानी दिया जा रहा है। आरोपित युवक के खिलाफ तहरीर दी जाएगी।
थाना प्रभारी जितेंद्र शर्मा ने बताया कि मामले की जानकारी नहीं है और न ही कोई तहरीर मिली है। तहरीर मिलने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
शराब ठेके के विरोध में नागरिकों ने किया हंगामा
वहीं शामली में कैराना मार्ग स्थित नवीन सब्जी मंडी के समीप शराब ठेका खुलने का नागरिक विरोध कर रहे है। ठेका न हटने पर पर नागरिकों ने दूसरे दिन भी विरोध प्रदर्शन करते हुए जमकर हंगामा किया। नागरिकों ने सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र भेज कर शराब का ठेका हटावाने की मांग की है। कस्बे के कैराना रोड पर स्थित नवीन सब्जी मंडी के निकट शराब का ठेका खोला जा रहा हैं।

शराब का ठेका खोलने से बस्ती के लोग नाराज हैं और उच्च अधिकारियों को शिकायत कर रहे हैं। आरोप है कि शराब का ठेका नियमों को ताक पर रखकर खोला जा रहा है। शराब के ठेके के निकट एक तरफ मंदिर है तो दूसरी तरफ मस्जिद मौजूद है। मोहल्ले के लोगों ने पुलिस सहित उप जिलाधिकारी को शिकायत कर शराब ठेका हटवाने की मांग की थी, लेकिन कार्रवाई नहीं हुईं।
बुधवार को दूसरे दिन कालोनी की महिला व पुरुषों ने हंगामा प्रदर्शन किया। नागरिकों ने बताया कि आबकारी विभाग ने शराब ठेका खोलने की अनुमति दी है। ठेकेदार ने नियमों को ताक पर रखकर अंग्रेजी शराब एवं बियर की दुकान खोलने का बोर्ड लगा दिया गया। कहा कि शराब ठेका खुलने से उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।
शराब ठेके के निकट हिंदू समाज का पूजा स्थल मंदिर है तो दूसरी तरफ मुस्लिम समुदाय की मस्जिद है, जबकि नियम है कि धार्मिक स्थल के समीप शराब ठेका नहीं खोला जाएगा। मोहल्ले के लोगों ने प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र भेज कर नियम विरुद्ध खोले गए शराब के ठेके को दूसरे स्थान पर स्थानांतरित कराए जाने की मांग की है। हंगामा प्रदर्शन करने वालों में काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।