Shamli : रात को अचानक पंखे की पंखुड़ी टूटी और मच गया चोर का शोर, इस दौरान छत की सीढ़ी से गिरा ग्रामीण, मौत
Shamli News शामली के बंतीखेड़ा गांव में एक दुखद घटना घटी। चोर होने का शक जताते हुए शोर मचने पर एक व्यक्ति की छत से गिरने से मौत हो गई। स्वजन ने चोर समझकर शोर मचाया था जिससे वह व्यक्ति हड़बड़ा गया था। पुलिस ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है।
संवाद सूत्र, जागरण, बाबरी (शामली)। पंखे की पंखुड़ी टूटने की आवाज हुई तो स्वजन ने चोर का शोर मचा दिया। जिसके बाद छत पर सो रहा अधेड़ व्यक्ति नींद में घबराकर उठा और छत की सीढ़ी से उतरने के दौरान नीचे गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई। रविवार दोपहर स्वजन ने शव को सिपुर्द-ए-खाक कर दिया।
गांव बंतीखेडा निवासी 50 वर्षीय मुर्सलीन घर की छत पर सोया था। अन्य स्वजन घर के प्रांगण में फर्राटा पंखा लगाकर सो रहे थे। रात ढाई बजे अचानक पंखे की पंखुड़ी टूट गई। जिससे पंखे से काफी तेज आवाज आने लगी। शोर हुआ तो स्वजन ने चोर होने का शक जताते हुए शोर मचा दिया। जिससे आसपास के लोग भी पहुंच गए और छत पर सो रहा मुर्सलीन भी उठ गया।
छत से सीढ़ी से नीचे उतरा
वह आनन-फानन में छत से सीढ़ी के माध्यम से नीचे उतर रहा था। इस दौरान पैर फिसलने से गिरकर गंभीर घायल हो गया। स्वजन और ग्रामीण रात में ही गांव के निजी चिकित्सक के यहां ले गए। जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। ग्रामीणों ने बताया कि मुर्सलीन श्रमिक था। जिसके दो बेटी और तीन बेटे हैं। थाना प्रभारी राहुल कादियान ने बताया कि इसकी सूचना मिली थी, लेकिन स्वजन ने बिना किसी कार्रवाई के ही शव को सिपुर्द-ए-खाक कर दिया। पोस्टमार्टम नहीं कराया गया।
डरें नहीं, संदिग्ध व्यक्ति दिखे तो पुलिस को दें सूचना : एसपी
एसपी राम सेवक गौतम ने बताया कि यदि कोई भी संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दे तो पुलिस को तत्काल सूचना दें। चोर के नाम से कोई भी डरें नहीं। पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है और प्रत्येक गांव, शहर के कस्बों में लगातार गश्त हो रही है। अफवाह फैलाने वालों पर कार्रवाई भी की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।