Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    गैंगस्टर की 30 करोड़ की संपत्ति हो चुकी है कुर्क, अब पुलिस से जताया खतरा, फंदा दिखाते वीडियो किया वायरल

    By Abhishek Kaushik Edited By: Praveen Vashishtha
    Updated: Tue, 30 Dec 2025 07:28 PM (IST)

    Shamli News : गैंगस्टर फिरोज खान ने पुलिस-प्रशासन से जान का खतरा बताते हुए वीडियो वायरल किया है, जिसमें वह फांसी का फंदा भी दिखा रहा है। उसकी 30 करोड़ ...और पढ़ें

    Hero Image

    प्रतीकात्मक फोटो

    जागरण संवाददाता, शामली। गैंगस्टर ने पुलिस-प्रशासन से जान का खतरा बताते हुए वीडियो वायरल किया है, जिसमें वह फंदा भी दिखा रहा है। वीडियो में कहा कि उसका एनकाउंटर हो सकता है, उसे परेशान किया जा रहा है।

    pra 650

    उसकी संपत्ति भी कुर्क कर ली गई है, अब गिरफ्तारी का प्रयास है। उसने हाई कोर्ट से स्टे ले लिया है, लेकिन पुलिस वाले उसे मानने से मना कर रहे हैं। उसने कहा कि यदि उसे कुछ होता है, तो इसका जिम्मेदार पुलिस-प्रशासन होगा। वहीं, कुछ दिन पहले गैंगस्टर की 30 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की गई थी, जबकि उस पर 21 मुकदमे दर्ज हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें


    झिंझाना थानाक्षेत्र के मुहल्ला पठानान निवासी गैंगस्टर फिरोज खान की 25 दिसंबर को पुलिस-प्रशासन ने करीब 30 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की थी, जिस पर संपत्ति कुर्क किए जाने का बाेर्ड भी लगा दिया था। बताया गया था कि उस पर 21 मुकदमे दर्ज हैं। बुधवार को गैंगस्टर ने एक के बाद एक कई वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल किए। पहला वीडियो करीब चार मिनट 27 सेकेंड का है, जिसमें उसने शामली पुलिस पर आरोप लगाया कि उसका एनकाउंटर किया जा सकता है।

    फर्जी गैंगस्टर बनाकर उसकी संपत्ति को कुर्क कर लिया गया है। उस पर हाईकोर्ट का स्टे है, जिसे पुलिस मानने से इनकार कर रही है। एक पूर्व एसपी पर षड्यंत्र करने का आरोप लगाया। कहा कि उसकी सुपारी ली जा चुकी है। 

    कहा कि मेरे साथ कोई भी हादसा होता है, तो उसका जिम्मेदारी पुलिस-प्रशासन होगा। गैंगस्टर ने जिले के पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने अपने घर में सीसीटीवी लगवा लिए हैं। यदि कोई रास्ता नहीं बचता तो वह आत्महत्या करेगा, उसने वीडियो में पंखे पर लगे फंदे को भी दिखाया। साफ कहा कि इसका जिम्मेदार पुलिस और प्रशासन होगा। अन्य वीडियो में उसने उसके नाम पर पड़ाेसी की जमीन को कुर्क करने की बात कही है। 

    माफिया पर नरमी नहीं बरती जाएगी

    एसपी नरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि यदि गैंगस्टर फिरोज खान पर कोर्ट का स्टे है, तो वह दिखा सकता है। यदि वह नहीं आना चाहता, तो डाक से उनके कार्यालय में भेज सकता है। उसको दिखवा लिया जाएगा। जिले की पुलिस जीरो टालरेंस की नीति पर कार्य कर रही है। किसी भी माफिया पर नरमी नहीं बरती जाएगी। अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।