Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shamli News : बड़े ही शातिर हैं ये चोर...तीन मिनट में चुरा लेते हैं बाइक, बेचने जाते हैं दूसरे राज्यों में

    Updated: Sun, 14 Sep 2025 04:41 PM (IST)

    Shamli News शामली के कैराना में पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के दो सदस्यों को पकड़ा है। ये शातिर चोर दिल्ली हरियाणा और यूपी में बाइक चोरी करते थे। पूछताछ में पता चला कि वे तीन मिनट में बाइक चुरा लेते थे और उन्हें दूसरे राज्यों में बेच देते थे। पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है।

    Hero Image
    तीन मिनट में चोरी करते थे बाइक, फर्जी आरसी के साथ दूसरे राज्यों में करते थे बिक्री

    जागरण संवाददाता, शामली : कैराना पुलिस ने बाइक चोरी गैंग के दो शातिर सदस्यों को गिरफ्तार किया है। वे पिछले कई महीनों से देश की राजधानी समेत तीन राज्यों में चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे।

    आरोपितों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह तीन मिनट में बाइक चोरी कर लिया करते थे। यूपी की बाइक दिल्ली में और दिल्ली की बाइक हरियाणा में बेच दिया करते थे। पुलिस आरोपितों के गैंग के अन्य सदस्यों की भी तलाश कर रही है। उनको रिमांड पर लेकर भी पूछताछ की जाएगी। आरोपितों ने कई लोगों को चोरी की बाइक के साथ फर्जी आरसी भी थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शुक्रवार को कैराना पुलिस ने जिन बाइक दो बाइक चोरों को गिरफ्तार किया था, उनमें जुनैद उर्फ कालू कैराना तो दूसरा नगर कोतवाली क्षेत्र के गांव लिलौन का निवासी आदित्य उर्फ सौरभ है। दोनों आरोपितों ने पुलिस पूछताछ में बताया था कि वह छह से सात महीनों से यूपी के शामली, बागपत, मुजफ्फरगनर, सहारनपुर के अलावा हरियाणा, दिल्ली में बाइक चोरी कर रहे थे।

    शामली से चोरी की गई बाइक दिल्ली में और दिल्ली से चोरी की गई बाइक हरियाणा में बेची है, जबकि हरियाणा से चोरी की गई बाइकों को वह यूपी के अन्य जिलों में बेच दिया करते थे। एक बाइक को चोरी करने में आरोपितों को तीन से पांच मिनट का समय लगता था, जबकि चार हजार से लेकर 42 सौ रुपये तक बाइक बेची थी। आरोपितों ने कुछ लोगों को बाइकों के साथ फर्जी आरसी भी दी है। पुलिस उन लोगों तक भी पहुंचने का प्रयास कर रही है। गैंग से जुड़े अन्य लोगों की भी तलाश की जा रही है।

    रिमांड पर लिए जाएंगे दोनों आरोपित एसपी

    एनपी सिंह ने बताया कि दोनों बाइक चोर को पुलिस जल्द ही रिमांड पर लेकर भी पूछताछ करेगी। पूछताछ में आरोपितों ने अन्य लोगों एवं पूर्व में चोरी कर बेची गई बाइकों की भी जानकारी की जाएगी।