Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शामली में गन्ने से भरी भैंसा-बुग्गी से टकराया टेम्पो...मां-बेटे की मौत, मची चीख-पुकार

    Updated: Tue, 16 Dec 2025 03:15 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश के शामली में एक दुखद घटना घटी। गन्ने से भरी भैंसा-बुग्गी से एक टेम्पो टकरा गया, जिसमें एक महिला और उसके बेटे की मौके पर ही मौत हो गई। परि ...और पढ़ें

    Hero Image

    प्रतीकात्मक तस्वीर

    जागरण संवाददाता, शामली। कैराना से शामली में टेपों में परिवार के साथ आ रहे मां-बेटे की टेपों से गिरकर मौत हो गई। सूचना पर स्वजन मौके पर पहुंचे और शव को घर ले गए। दोनों के शवों को बिना किसी पुलिस कार्रवाई के सिपुर्द-ए-खाक कर दिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मां-बेटे की मौत से स्वजन में कोहराम मचा हुआ है। वहीं, कोतवाली प्रभारी ने मामले की जानकारी से अनभिज्ञता जताई है।
    कोतवाली क्षेत्र के मुहल्ला कलंदर शाह निवासी 40 वर्षीय गोलो उर्फ गल्लो अपने सात वर्षीय बेटे माहिर और अन्य स्वजन के साथ रविवार को कैराना रिश्तेदारी में गए थे।

    रात करीब 10 बजे सभी टेंपो से लौट रहे थे। जब टेपों होटल आर्चिड के निकट पहुंचा तो उसकी गन्ने से भरी भैंसा-बुग्गी से टक्कर हो गई, जिसके बाद टेपों में पीछे पुत्र के साथ बैठी महिला सड़क पर गिर गई।

    बताया गया कि दोनों के सिर सड़क पर लगे, जिससे वह गंभीर घायल हो गए। हादसे के बाद स्वजन उन्हें शांति केयर अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। बताया कि टेपों चालक ने ओवरटेक करने का प्रयास किया था, जिस कारण हादसा हुआ।

    रात में ही स्वजन दोनों के शव लेकर घर पहुंचे। मां-बेटे की मौत से कोहराम मच गया। हालांकि इसकी सूचना पुलिस को नहीं दी गई थी। सोमवार सुबह मां-बेटे के शव को सिपुर्द-ए-खाक कर दिया गया। मुहल्ला कलंदर शाह के सभासद हसीन अंसारी ने बताया कि हादसे की सूचना पर वह मृतको के घर गए थे।

    स्वजन ने टेपों से गिरकर मौत होने की जानकारी दी थी। स्वजन की ओर से कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की गई। वहीं, कोतवाली प्रभारी सचिन शर्मा ने बताया कि इस संबंध में पुलिस को कोई सूचना नहीं दी गई। फिर भी पुलिस को भेजकर जांच कराई जा रही है। पीड़ित पक्ष से भी इस संबंध में वार्ता की जाएगी। यदि तहरीर आती है, तो उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

    यह भी पढ़ें- कोहरे से कोहराम! यूपी के चार जिलों में हुए भयानक हादसे, 23 लोगों की मौत से दहला प्रदेश