Shamli News: ट्यूशन पढ़ा रहे थे शिक्षक, तभी मोबाइल पर आया मैसेज देखकर रह गए दंग, सदमे में मां पहुंच गई अस्पताल
Shamli Crime News In Hindi पीड़ित शिक्षक ने पूरे प्रकरण की जानकारी अपने स्वजन को दी तो उनके भी होश उड़ गए। पीड़ित की मां ही हालत खराब हो गई। पीड़ित ने पुुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। शिक्षक ने बताया कि उनका बैंक में जनधन खाता संचालित है जिससे रुपये कटे हैं।

शामली, जागरण संवाददाता। एक निजी स्कूल के शिक्षक शाम के समय अपने घर बच्चों को ट्यूशन पढ़ा रहे थे। इस दौरान उनके मोबाइल फोन पर बैंक का मैसेज आया। मैसेज देखा तो शिक्षक के होश उड़ गए। मैसेज में खाते से एक लाख 98 हजार कटने की सूचना थी।
पीड़ित तत्काल थाने पहुंचा और पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। खाते से रुपये कटने की सूचना मिलने पर शिक्षक की मां की हालत भी बिगड़ गई उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया।
अंग्रेजी शिक्षक की करते हैं नौकरी
गढ़ीपुख्ता क्षेत्र के एक गांव निवासी शिक्षक सनोज कुमार झिंझाना क्षेत्र के एक निजी स्कूल में बतौर अंग्रेजी शिक्षक नौकरी करते हैं। रविवार की शाम करीब साढ़े सात बजे बच्चों को ट्यूशन पढ़ा रहे थे। इस दौरान उनके मोबाइल फोन पर एक लाख 98 हजार रुपये बैंक से कटने का मैसेज आया।
ये भी पढ़ेंः Sultanpur News: फिरौती के लिए डॉक्टर का अपहरण कर रहे पांच धरे गए, मुठभेड़ में एक बदमाश को लगी गोली
शिक्षक ने बताया कि खाते से पैसे कटने के बाद से ही उसकी मां की हालत खराब है। सोमवार को उसने मेरठ के एक अस्पताल में मां को भर्ती कराया।
ये भी पढ़ेंः Unnao News: कानपुर-लखनऊ हाइवे पर ट्रक ने स्कूली बस को मारी टक्कर, आधा दर्जन बच्चे घायल
जनधन खाते से दो बार में कटे है एक लाख 98 हजार
पीड़ित ने बताया कि उसने भैंसवाल गांव में इंडियन बैंक में जनधन योजना के तहत बैंक खाता खुलवाया था। पीड़ित ने बताया कि खाते से एक बार में एक लाख और दूसरी बार में 98 हजार रुपये कटे है। जबकि जनधन खाते में एक दिन में इतने पैसे नहीं निकल सकते। पीड़ित ने बैंक अधिकारियों पर भी शक जाहिर करते हुए मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।