Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Sultanpur News: फिरौती के लिए डॉक्टर का अपहरण कर रहे पांच धरे गए, मुठभेड़ में एक बदमाश को लगी गोली

    By Surendra VermaEdited By: Siddharth Chaurasiya
    Updated: Tue, 12 Sep 2023 03:22 PM (IST)

    अब बदमाशों के निशाने पर गंवई डॉक्टर हैं। जिले की सीमा के नजदीक प्रतापगढ़ के एक ऐसे ही चिकित्सक से फिरौती के लिए उसके अपहरण का प्रयास किया गया। फिल्मी स्टाइल में मारुति वैन में उसे दबोच कर ले जाने का प्रयास नाकाम हो गया। सक्रिय हुई पुलिस ने मारुति वैन असलहे - कारतूस समेत पांच अंतरजनपदीय बदमाशों को धर दबोचा।

    Hero Image
    प्रतापगढ़ जिले की सीमा के पास फिरौती के लिए डॉक्टर का अपहरण कर रहे पांच बदमाश धरे गए।

    संवाद सूत्र, लम्भुआ (सुलतानपुर)। अब बदमाशों के निशाने पर गंवई डॉक्टर हैं। जिले की सीमा के नजदीक प्रतापगढ़ के एक ऐसे ही चिकित्सक से फिरौती के लिए उसके अपहरण का प्रयास किया गया। फिल्मी स्टाइल में मारुति वैन में उसे दबोच कर ले जाने का प्रयास नाकाम हो गया। सक्रिय हुई पुलिस ने मारुति वैन, असलहे - कारतूस समेत पांच अंतरजनपदीय बदमाशों को धर दबोचा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रविवार की रात प्रतापगढ़ जिले के कंधई कोतवाली के कस्तूरीपुर निवासी विनोद यादव शिवगढ़ कोतवाली के जूड़ापट्टी गांव में ज्ञानीपुर - मदाफरपुर रोड पर मोबाइल टावर के बगल अपनी क्लिनिक चलाते हैं। ग्रामीण इलाके में मौजूद विनोद यादव से दवा - सलाह लेने आने वालों की काफी भीड़ रहती है। रविवार की देर रात करीब साढ़े नौ बजे विनोद यादव अपनी क्लिनिक बंद कर घर के लिए बाइक से अकेले रवाना हुए।

    इसे भी पढ़ें: Unnao News: कानपुर-लखनऊ हाइवे पर ट्रक ने स्कूली बस को मारी टक्कर, आधा दर्जन बच्चे घायल

    प्रतापगढ़ जिले की सीमा के नजदीक मदाफरपुर मोड़ पर मारुति वैन के साथ खड़े बदमाशों ने उन्हें जबरन रोक लिया। असलहे के बल पर उन्हें अपनी वैन में बैठाने का प्रयास करने लगे। इस दौरान रास्ते से चार पहिया वाहन से गुजर रहे कुछ लोग वहां पहुंचे तो बदमाश फायरिंग करते हुए शंभूगंज की तरफ भाग निकले। भयभीत कथित चिकित्सक के पिता शीतला प्रसाद यादव ने शिवगढ़ कोतवाली को इसकी सूचना दी। इस पर पुलिस सक्रिय हो उठी।

    सोमवार की देर रात पुलिस को संदिग्ध मारुति वैन के इलाके में होने की जानकारी मिली। इस पर शिवगढ़ पुलिस ने घेराबंदी शुरू कर दी। रात करीब दो बजे शंभूगंज के नजदीक लम्भुआ व कोतवाली देहात पुलिस की मदद से मारुति वैन को पकड़ लिया गया। पुलिस ने मौके से पांच लोगों को असलहे के साथ गिरफ्तार किया। पकड़े गए लोगों की पहचान अमेठी जिले के संग्रामपुर कोतवाली के गंगापुर निवासी लक्ष्मीकांत तिवारी, सुलतानपुर जिले के धंमौर कोतवाली के खेतकुरी मनभावना गांव निवासी राम प्रकाश व सूरज कुमार तथा इसी कोतवाली के देवराहर निवासी राजकुमार कोरी व अरविंद कुमार के रूप में हुई।

    इसे भी पढ़ें: Varanasi News: वाराणसी के लोगों को लिए खुशखबरी, पिशाचमोचन का होगा जीर्णोद्धार; बनेगा पिंडदान कुंड

    पूछताछ के दौरान मुख्य अभियुक्त लक्ष्मीकांत ने सकरसी गांव के समीप तालाब के किनारे असलहे छुपाने की बात बताई तो पुलिस उसे लेकर मौके पर पहुंची। इस दौरान उसने पुलिस टीम पर छिपाए गए असलहे से फायरिंग कर दिया। जवाबी फायरिंग में लक्ष्मीकांत के दाहिने पैर में गोली लगी। पुलिस उपाधीक्षक अब्दुस सलाम खान ने बताया कि उसे घायल अवस्था में भदैंया के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। उन्होंने बताया कि बदमाशों के कब्जे से तीन तमंचा, तीन कारतूस व मारुति ओमनी वैन बरामद हुई है।