Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगर आप भी नहीं बदलवा रहे हैं LPG सिलेंडर का पुराना पाइप तो ध्यान दें... हो सकता है दस लाख तक का नुकसान

    Updated: Fri, 25 Jul 2025 06:00 AM (IST)

    Shamli News गैस उपभोक्ताओं को हर पांच साल में रसोई गैस सिलेंडर का पाइप बदलवाना अनिवार्य है। ऐसा न करने पर कंपनी की सुविधाएं और दुर्घटना बीमा रद्द हो सकता है। गैस एजेंसी 190 रुपये में आईएसआई मार्का पाइप मुहैया कराएगी। बाजार से खरीदे गए पाइप मान्य नहीं होंगे।

    Hero Image
    गैस सिलेंडर का पाइप न बदलवाया तो निरस्त होगा दुर्घटना बीमा (प्रतीकात्मक फोटो)

    जागरण संवाददाता, शामली। जिले के हर गैस उपभोक्ता (जिसके कनेक्शन को पांच साल हो गए) को रसोई गैस सिलेंडर का पाइप अनिवार्य बदलवाना होगा। यदि उपभोक्ता ने गैस एजेंसी के डिलीवरी मैन के पहुंचने पर गैस पाइप बदलवाने से इंकार किया तो कंपनी की ओर से मिलने वाली कोई भी सुविधा नहीं मिल सकेगी, वहीं दुर्घटना बीमा भी निरस्त कर दिया जाएगा। गैस कनेक्शन के पांच साल होते ही एजेंसी का डिलीवरी मैन स्वयं उपभोक्ता के घर पहुंचकर पाइप बदलने की सलाह देगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिले में 24 गैस एजेंसियां, 1.98 लाख उपभोक्ता

    जिले की 24 एजेंसियों के 1.98 लाख गैस उपभोक्ताओं के सिलेंडरों के पाइप बदलवाने के लिए गैस उपभोक्ता इसी सप्ताह से कार्य शुरू करेंगे। इंडियन आयल कार्पोरेशन कंपनी ने गैस सिलेंडरों के पाइप को हर पांच साल बाद बदलवाने के लिए गैस एजेंसियों को निर्देशित किया है।

    दरअसल, तेल कंपनी का मानना है कि रसोई गैस सिलेंडर पर लगने वाले पाइप की उम्र पांच साल की होती है। पांच साल के बाद पाइप खराब होना शुरू हो जाता है। साथ ही, पाइप में गैस लीकेज या अन्य समस्याएं पैदा होनी शुरू हो जाती है।

    ऐसे में घरों में सिलेंडर को लेकर दुर्घटनाएं होने का खतरा बढ़ जाता है। रसोई गैस सिलेंडर से घर में हादसा होने पर तेल कंपनी की ओर से 10 लाख रुपये तक के बीमे की सुविधा उपभोक्ता को दी जाती है, क्योंकि सिलेंडर फटने की स्थिति में घर में जान माल का भारी नुकसान होता है। अब इस बात को मद्देनजर रखते हुए तेल कंपनी ने हर पांच साल में उपभोक्ता के रसोई सिलेंडर के पाइप को बदलने का निर्णय लिया है।

    बाजार का पाइप तो कंपनी नहीं मानेगी लाभार्थी

    एलपीजी एसोसिएशन के अध्यक्ष रतन सिंह निर्वाल का कहना है कि कुछ उपभोक्ता बाजार से पाइप खरीदकर लगा लेते हैं, लेकिन सस्ता होने के कारण यह पाइप आईएसआई मार्का नहीं होते। यदि उपभोक्ता बाजार से पाइप खरीदकर लगाता है तो वह उपभोक्ता भी तेल कंपनियों की योजना का लाभार्थी नहीं माना जाएगा। अब तेल कंपनी के नए नियमानुसार सभी गैस एजेंसियां अपने यहां से जारी हुए गैस कनेक्शन की तारीख की लिस्ट बनानी शुरू कर दी है।

    190 रुपये का आईएसआई मार्का पाइप

    जिले के जिन उपभोक्ताओं के गैस कनेक्शन पांच साल या इससे अधिक पुराने हो चुके हैं। ऐसे कनेक्शनधारकों की लिस्ट तैयार की जा रही है। लिस्ट तैयार होने के साथ ही गैस एजेंसी का डिलीवरी मैन या कर्मचारी इन उपभोक्ताओं के घर पहुंचेगा और उन्हें सिलेंडर पर लगा पाइप बदलने की सलाह देगा। गैस एजेंसी की ओर से उपभोक्ता को 190 रुपये में नया पाइप मुहैया कराया जाएगा।

    एलपीजी एसोसिएशन के अध्यक्ष रतन सिंह निर्वाल का कहना है कि तेल कंपनी ने गैस सिलेंडर का पाइप अनिवार्य बदलवाने के आदेश जारी किए है। 190 रुपये में आईएसआई मार्का पाइप घर-घर जाकर डिलीवरी मैन लगाएंगे। यदि कोई उपभोक्ता पाइप नहीं बदलवाएगा तो कंपनी की तमाम योजनाओं से वंचित कर दिया जाएगा।