यूपी के इस जिले में मजदूर की मौत पर मुआवजा दिलाने के नाम पर मांगी रिश्वत, श्रम प्रवर्तन अधिकारी रंगे हाथों गिरफ्तार
Shamli News एंटी करप्शन टीम ने शामली के श्रम विभाग के श्रम प्रवर्तन अधिकारी को 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। आरोपित ने श्रमिक की मौत पर मुआवजा दिलाने के नाम पर रिश्वत मांगी थी। टीम ने उसके आवास से 21 लाख 45 हजार रुपये भी बरामद किए। मृतक के पिता ने रिश्वत मांगने की शिकायत की थी जिसके बाद यह कार्रवाई हुई।
जागरण संवाददाता, शामली। एंटी करप्शन सहारनपुर की टीम ने श्रम विभाग के श्रम प्रवर्तन अधिकारी को 15 हजार रुपये की रिश्वत के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया। आरोपित ने एक श्रमिक की मौत के बाद मुआवजा दिलाने के नाम पर उसके पिता से 20 हजार रुपये रिश्वत मांगी थी। आरोपित के सरकारी आवास से टीम ने 21 लाख 45 हजार रुपये बरामद किए। आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
कांधला ब्लाक क्षेत्र के गांव असदपुर जिड़ाना निवासी बुजुर्ग सूबेद्दीन ने बताया कि उनके बेटे की तीन साल पहले सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। वह श्रम विभाग में बतौर श्रमिक पंजीकृत था। सरकार द्वारा कार्ड धारक को हादसे में मौत पर पांच लाख रुपये का बीमा दिया जाता है। बेटे की मौत के बाद सूबेद्दीन ने सभी कागजी कार्रवाई करीब ढाई साल पहले ही पूरी कर ली थी, तभी से वह अधिकारियों के चक्कर लगा रहा था। आरोप है कि रिपोर्ट लगाने के नाम पर श्रम प्रवर्तन अधिकारी सुरेश प्रकाश गौतम ने रिश्वत की मांग की थी। उससे 20 हजार रुपये मांगे थे। इसके बाद 15 हजार में सहमति बन गई थी।
थाना एंटी करप्शन सहारनपुर पहुंचकर की शिकायत
शुक्रवार को उसने थाना एंटी करप्शन सहारनपुर पहुंचकर शिकायत की थी। सोमवार को सुरेश ने सूबेद्दीन को बनत बाईपास पर चौधरी शुद्ध शाकाहारी ढाबे पर दोपहर साढ़े 12 बजे बुलाया था। टीम ढाबे के आसपास ही थी। जैसे ही श्रम प्रवर्तन अधिकारी ने 15 हजार रुपये लिए, तभी टीम ने दबोच लिया और थाना आदर्श मंडी थाने ले गई। एंटी करप्शन टीम के निरीक्षक निसार हुसैन की तरफ से सुरेश प्रकाश गौतम निवासी ककरहीया मजरा गरीया महेशपुर, खैराबाद जिला सीतापुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। एंटी करप्शन टीम सहारनपुर थाना प्रभारी जसपाल सिंह ने बताया कि आरोपित को मंगलवार को मेरठ कोर्ट में पेश किया जाएगा।
सूटकेस व बेड में छिपा रखे थे रुपये
एंटी करप्शन सहारनपुर थाना प्रभारी ने बताया कि श्रम प्रवर्तन अधिकारी से पहले थाने में पूछताछ की गई थी। इसके बाद बनत स्थित उनके सरकारी आवास में भी तलाशी ली गई। आरोपित के सरकारी आवास से 21 लाख 45 हजार रुपये बरामद किए। आरोपित ने सूटकेस और बेड आदि स्थानों पर रुपये रख रखे थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।