Kanwar Yatra 2025: ध्यान रखें, 11 जुलाई से शामली की सीमा पर नाकाबंदी, नहीं मिलेगा भारी वाहनों को प्रवेश
शामली में कांवड़ यात्रा को लेकर पुलिस प्रशासन सतर्क है। 11 जुलाई से भारी वाहनों के लिए रूट डायवर्जन होगा। इसी के साथ आगामी 18 जुलाई से छोटे वाहनों के लिए यह व्यवस्था लागू होगी। हरियाणा मुजफ्फरनगर और बागपत जिलों की सीमा पर नाकाबंदी की जाएगी। उधर जिले में बड़ी संख्या में डग्गामार वाहन चल रहे है। ऐसा ही एक वीडियो एक्स पर प्रसारित हुआ है।
जागरण संवाददाता, शामली। कांवड़ यात्रा को लेकर पुलिस प्रशासन सतर्क है। यात्रा की शुरूआत के साथ ही जिले में वाहनों के आवागमन पर निगरानी रखी जा रही है।
11 जुलाई से भारी वाहनों के लिए रूट डायवर्जन होगा। जिले की हरियाणा, मुजफ्फरनगर, बागपत जिलों की सीमा पर 10 स्थानों पर नाकाबंदी की जाएगी। इसके अलावा 18 जुलाई के बाद जिले में छोटे वाहनों के लिए 180 स्थानों पर नाकाबंदी करते हुए रूट डायवर्जन लागू किया जाएगा।
11 जुलाई से सावन मास की शुरूआत के साथ कांवड़ यात्रा शुरू हो जाएगी जो 23 जुलाई तक चलेगी। हरिद्वार से गंगाजल लेकर 10 लाख से अधिक संख्या में शिवभक्त शामली से गुजरेंगे। इसके लिए पुलिस-प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। एसपी राम सेवक गौतम ने बताया कि 11 जुलाई से बड़े वाहनों और 18 जुलाई से छोटे वाहनों के लिए रूट डायवर्जन लागू किया जाएगा। रूट डायवर्जन चार्ट तैयार किया जा रहा है।
बताया कि हरियाणा राज्य व अन्य जनपदों की सीमा पर 10 स्थानों पर नाकाबंदी की जाएगी। 18 जुलाई से कांवड़ मार्ग पर करीब 180 स्थानों पर नाकाबंदी की जाएगी, जिससे कांवड़ मार्ग पर शिवभक्तों को कोई परेशानी न हो। डाक कांवड़ के दौरान बाईपास मार्ग पर बड़े वाहनों की एंट्री नहीं होगी। केवल डाक कांवड़ ही चलेगी। 11 जुलाई से पहले अन्य जिलों और अधिकारियों के साथ बैठक की जाएगी। इसके बाद रूट डायवर्जन लागू कर दिया जाएगा।
न कोई परमिट न कोई नियम...यूपी से हरियाणा तक दौड़ रहे डग्गामार वाहन
जागरण संवाददाता, शामली : जिले में बड़ी संख्या में डग्गामार वाहन चल रहे है। शामली शहर के अजंता चौक, दिल्ली रोड, विजय चौक, गुरुद्वारा तिराहे, कैराना में रोडवेज बस स्टैंड, कांधला अड्डा, झिंझाना में गाड़ी वाला चौराहे, बिडौली चौक, चौसाना से सुबह चार बजे से रात 12 बजे तक डग्गामार वाहन यात्रियों को क्षमता से अधिक यात्रियों को बैठाकर चलते हैं।
डग्गामार वाहन चलने से शामली डिपो को रोजाना हजारों रुपये के राजस्व का नुकसान हो रहा है।
बुधवार को एक व्यक्ति की ओर से एक्स पर शामली पुलिस से शिकायत की गई। युवक ने लिखा कि यातायात नियमों का खुला उल्लंघन हो रहा है। चौसाना पुलिस चौकी के सामने से ईको कार गुजर रही है। जिसमें 12 से अधिक लोग बैठे है।
एक्स पर फोटो पोस्ट होते ही यूपी पुलिस ने संज्ञान लिया और शामली पुलिस को जांच कर कार्रवाई के लिए निर्देश दिए। एसपी राम सेवक गौतम ने बताया कि प्रकरण में झिंझाना थाना प्रभारी और यातायात पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।