Kanwar Yatra 2025 : आधार कार्ड या डीएल रखें साथ, नशे का न करें प्रयोग, शिवभक्तों से शामली पुलिस की अपील
Shamli News शामली पुलिस ने कांवड़ यात्रा के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। हरिद्वार से गंगाजल लेकर आ रहे शिवभक्तों से अपील की गई है कि वे पहचान पत्र साथ रखें नशा न करें और कांवड़ मार्ग का ही प्रयोग करें। पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए कई निर्देश दिए हैं।

जागरण संवाददाता, शामली : हरिद्वार से गंगाजल लेकर शामली होते हुए अपने गंतव्य की ओर बढ़ रहे शिवभक्तों से शामली पुलिस ने अपील की है। पुलिस ने कहा कि शिवभक्त अपना पहचान-पत्र, आधार कार्ड या डीएल साथ रखें।
यात्रा के दौरान किसी भी तरह का नशा न करें। पैदल यात्रा करने वाले शिवभक्त कांवड़ मार्ग का ही प्रयोग करें। किसी भी संदिग्ध बैग आदि की सूचना तुरंत पुलिस को दें। एसपी राम सेवक गौतम ने बताया कि कांवड़ यात्रा के दौरान शांतिपूर्ण कांवड़ यात्रा कराना पुलिस की प्राथमिकता है।
कांवड़ मार्ग पर पुलिसकर्मी मौजूद रहेंगे। किसी भी शिवभक्त कोई परेशानी नहीं होने दी जाएगी, लेकिन शिवभक्तों से भी अपील है कि वह भी कुछ नियमों का जरूर पालन करते हुए पुलिस-प्रशासन का यात्रा में सहयोग करें।
पुलिस की ओर से जारी की गई गाइडलाइन
-कांवड़ यात्री पैदल यात्रा के लिए कांवड़ मार्ग का ही प्रयोग करें।
-कांवड़ यात्री अपना पहचान पत्र (आधार कार्ड, डीएल) अवश्य साथ रखें ।
-यात्री अपना वाहन सड़क पर ना खड़ा करें।
-वाहन में बैठे कांवड़ यात्रियों की सूची एवं यात्रा का विवरण अपने वाहन में अवश्य लगाए।
-जेबकतरों, संदिग्ध लोगों एवं जहरखुरानी गिरोह से सावधान रहें।
-अजनबी व्यक्तियों से किसी भी प्रकार की खाद्य सामाग्री न लेकर खाएं।
-कांवड़ यात्रा के दौरान अपनी कांवड़ को बीच सड़क पर ना रखकर निर्धारित स्थान पर ही रखें।
-कांवड़ यात्रा के दौरान रात में विश्राम सड़क पर न कर केवल शिविर या रैन बसेरों में ही करें।
-पुलिस-प्रशासन आपकी सहयोग के लिए है, पुलिस प्रशासन की ओर से जारी निर्धारित दिशा निर्देशों का पालन करें ।
-----------
इन बातों का भी रखें ध्यान
-कांवड़ यात्रा के दौरान अपने साथ हाकी, बेसबाल, तलवार, नुकीले भालें, लाठी, डंडे आदि लेकर ना आएं।
- कांवड़ यात्रा के दौरान नशीले और मादक पदार्थों का सेवन न करें।
- कांवड़ यात्रा में जुगाड़ वाहनों का प्रयोग ना करें।
-झांकी, कांवड़ की उंचाई-चौड़ाई मानक के अनुसार ही रखें।
-कांवड़ यात्री रेल की छतों पर यात्रा न करें।
-संदिग्ध, लावारिस वस्तुओं दिखने पर पुलिस को तत्काल सूचना दें।
-कांवड़ यात्रा के दौरान अपनी बाइक का साइलेंसर उतार कर न चलाएं ।
-कांवड़ यात्रा के दौरान म्यूजिक सिस्टम (डीजे) को वाहन की बाडी के बाहर ना लगाएं
- डीजे (म्यूजिक सिस्टम) व लाउडस्पीकर के संबंध में सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन का पालन करें।
-कांवड़ यात्रा के दौरान डीजे की आपस में प्रतियोगिता ना करें। इससे कानून व्यवस्था प्रभावित होती है।
-कांवड़ यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार के ज्वलनशील पदार्थों को साथ ना रखे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।