Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Shamli : भारत सरकार लिखी कारों में सवार बदमाशों ने लूटे थे 32 लाख, मुठभेड़ में 50 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार

    Updated: Wed, 02 Jul 2025 03:47 PM (IST)

    शामली में पुलिस से मुठभेड़ में लूट का आरोपित 50 हजार का इनामी बदमाश घायल हो गया। राहुल नाम के इस बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस मामले में पहले ही पांच आरोपित गिरफ्तार हो चुके हैं। राहुल पर डीआईजी ने 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।

    Hero Image
    50 हजारी बदमाश मुठभेड़ में घायल, दो लाख रुपये बरामद

    जागरण संवाददाता, शामली : पानीपत के धागा व्यापारी के मुनीम से 32 लाख रुपये की लूट का आरोपित 50 हजारी बदमाश पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गया। बदमाश के कब्जे से पुलिस ने लूट के दो लाख रुपये, तमंचा और बाइक बरामद की है। बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस मामले में पांच आरोपितों को पुलिस पहले ही जेल भेज चुकी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पानीपत के धागा व्यापारी ललित जैन के मुनीम अनिल नरवाल और चालक सतनाम तीन जून को मेरठ से 32 लाख रुपये लेकर शामली होते हुए पानीपत जा रहे थे। भारत सरकार लिखी बोलेरो और वैगनआर कार में सवार बदमाशों ने 32 लाख रुपये से भरा बैग लूट लिया था।

    आठ जून की देर रात शामली सदर कोतवाली क्षेत्र में एसओजी ने मुठभेड़ के दौरान मोहित और गौरव निवासीगण बहेड़ा बागपत को गिरफ्तार किया था। इसके अलावा तीन अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया गया था। तीन बदमाश फरार चल रहे थे। राहुल पर डीआइजी अभिषेक सिंह ने 50 हजार का इनाम घोषित किया था।

    मंगलवार देर शाम कोतवाली पुलिस और एसोअजी टीम को सूचना मिली कि बदमाश दूसरी घटना को अंजाम देने में लिए सिंभालका बाईपास के निकट से गुजर रहे हैं। पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया तो बदमाश की ओर से पुलिस पर फायरिंग की गई।

    जवाबी फायरिंग में 50 हजार रुपये का इनामी बदमाश राहुल पुत्र सतीश निवासी शालीमार गार्डन जिला गाजियाबाद पैर में गोली लगने से घायल हो गया। एसपी राम सेवक गौतम ने बताया कि बदमाश से पूछताछ की जा रही है।

    पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, चार गिरफ्तार, दो के पैर में गोली लगी

    संवाद सूत्र जागरण, नांगल सोती (बिजनौर): सोमवार देर रात को नांगल पुलिस, स्वाट और सर्विलांस की संयुक्त टीम मालन नदी के नहर पुलिया के पास योजना बना रहे बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़ हो गई। बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया। पुलिस की जवाबी फायरिंग में दो बदमाशों को गोली लगी।

    पुलिस ने घेराबंदी कर घायल शाकिब पुत्र मेहंदी निवासी ग्राम सपेरी बस्ती गंज शहर कोतवाली, शिवकुमार पुत्र अशोक निवासी गांव बुडगरा व उनके साथी सुमेरा पुत्र तिलकराम उर्फ तिलका निवासी फैजीपुर सलेमपुर थाना हीमपुर दीपा और सूरज पुत्र अशोक उर्फ अमरनाथ निवासी बुडगरा थाना किरतपुर को गिरफ्तार कर लिया।

    उनके पास से दो तमंचे, कारतूस, सोने-चांदी के आभूषण और तीन हजार रुपये नगदी बरामद हुई। सिकंदर पुत्र रामेश निवासी ग्राम फैजीपुर सलेमपुर थाना हीमपुर दीपा, बुडगरा निवासी परमेश्वरी पत्नी अशोक व सर्राफ दीपक गोयल पुत्र तिलकराम फरार है। आरोपितों दो दिन पहले गांव महमसापुर में दो महिलाओं के कुंडल लूटे थे और एक घर से बाइक और नगदी चोरी की थी।

    गिरोह बिजनौर के अलावा आसपास के जिलों में भी चोरी की घटना को अंजाम देते थे। मंगलवार को आरोपितों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया हैं।