OTP पूछा फिर Whatsapp पर भेजा लिंक, क्लिक करते ही बैंक अकाउंट से कट गए एक लाख 16 हजार रुपये
शामली में एक व्यक्ति क्रेडिट कार्ड शुरू कराने के नाम पर ठगी का शिकार हो गया। ठगों ने ओटीपी और लिंक के माध्यम से उसके खाते से 1.16 लाख रुपये निकाल लिए। पीड़ित ने बैंक में शिकायत की जहां 75 हजार रुपये रिफंड भी हुए लेकिन खाते में नहीं पहुंचे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जागरण संवाददाता,शामली। एक व्यक्ति से क्रेडिट कार्ड शुरू करने के नाम पर ठगों ने ओटीपी पूछा, इसके बाद वॉट्सएप पर लिंक भेजा गया। जैसे ही लिंक पर क्लिक किया तो खाते से एक लाख 16 हजार रुपये कट गए। पीड़ित ने इस संबंध में बैंक हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर 75 हजार रिफंड भी करा लिए, लेकिन पीड़ित के खाते में एक भी रुपया नहीं पहुंचा। अब पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस प्रकरण की जांच कर रही है।
कोतवाली क्षेत्र के काजीवाडा निवासी मुनीर ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसका आरबीएल बैंक में खाता है। पिछले दिनों उसने क्रेडिट कार्ड लिया था, लेकिन अभी तक क्रेडिट कार्ड शुरू नहीं किया। एक सितंबर को मोबाइल नंबर पर काल आया। काल करने वाले व्यक्ति ने खुद को बैंक कर्मी बताया था।
आरोपित ने झांसे में लेकर क्रेडिट कार्ड चालू कराने के लिए ओटीपी पूछा। इसके बाद वाट्सएप पर लिंक भेजकर एक फार्म भरवाया। जैसे ही फार्म जमा किया तो कुछ ही देर में खाते से दो बारी में एक लाख 16 हजार रुपये कट गए। पीड़ित ने उक्त नंबर पर काल किया तो आरोपित ने मोबाइल नंबर बंद कर दिया। पीड़ित ने इसके बाद बैंक की हेल्पलाइन पर शिकायत की।
बैंक अधिकारियों से बातचीत करने के बाद 75 हजार रुपये रिफंड भी हो गए थे, लेकिन अभी तक खाते में एक भी रुपया नहीं आया है। पीड़ित ने बैंक से स्टेटमेंट भी निकलवाया है। पीड़ित ने इस संबंध में शनिवार शाम पुलिस को तहरीर देकर पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर प्रकरण की जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी वीरेंद्र कसाना ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई।
ऐसे करें बचाव
- किसी भी अंजान व्यक्ति को ओटीपी साझा न करें।
- किसी भी व्यक्ति की ओर से भेजे गए लिंक पर क्लिक न करें।
- यदि कोई बैंक अधिकारी बनकर ओटीपी पूछे तो पहले संबंधित बैंक में पहुंचकर जानकारी करें।
- साइबर ठगी होने के बाद तुरंत हेल्पलाइन या संबंधित साइबर क्राइम थाने में शिकायत दर्ज कराए।
यह भी पढ़ें- Shamli News : बड़े ही शातिर हैं ये चोर...तीन मिनट में चुरा लेते हैं बाइक, बेचने जाते हैं दूसरे राज्यों में
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।