बाल स्वास्थ्य पोषण माह शुरू, 1.84 लाख बच्चों को पिलाई जाएगी विटामिन ए की खुराक
बाल स्वास्थ्य पोषण माह का सोमवार को शुभारंभ हुआ। यह नौ सितंबर तक चलेगा। सप्ताह में सोमवार और बुधवार को नौ माह से पांच वर्ष तक के बच्चों को विटामिन-एक की खुराक पिलाई जाएगी वजन मापा जाएगा और टीकाकरण होगा। एक लाख 84 हजार 493 बच्चों को विटामिन-ए की दवा पिलाने का लक्ष्य है।
शामली, जेएनएन। बाल स्वास्थ्य पोषण माह का सोमवार को शुभारंभ हुआ। यह नौ सितंबर तक चलेगा। सप्ताह में सोमवार और बुधवार को नौ माह से पांच वर्ष तक के बच्चों को विटामिन-एक की खुराक पिलाई जाएगी, वजन मापा जाएगा और टीकाकरण होगा। एक लाख 84 हजार 493 बच्चों को विटामिन-ए की दवा पिलाने का लक्ष्य है।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) शामली में बाल स्वास्थ्य पोषण माह का शुभारंभ भाजपा जिलाध्यक्ष सतेंद्र तोमर और सीएमओ डॉ. संजय भटनागर ने संयुक्त रूप से किया। उन्होंने कहा कि स्तनपान के प्रति भी जागरूक करने की जरूरत है। कोई अभियान हो, उसे गंभीरता के साथ चलाया जाना चाहिए। जिम्मेदार अधिकारियों को प्रभावी मॉनिटरिग भी करनी चाहिए। सीएमओ डॉ. संजय भटनागर ने बताया कि पोषण माह के तहत बच्चों का वजन भी लिया जाएगा, जिससे कुपोषित बच्चों को चिन्हित किया जा सके और उन्हें सुपोषित करने की दिशा में काम हो सके। उन्होंने बताया कि एनीमिया मुक्त भारत अभियान के तहत पांच साल तक के बच्चों को हफ्ते में दो बार आयरन सिरप भी पिलाया जा रहा है। आयरन की कमी होने से भी बच्चा कुपोषित हो जाता है।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. आरके सागर ने बताया कि बच्चों को आयोडिन युक्त नमक खाने के लिए भी जागरूक किया जाता है। वैसे तो शनिवार और बुधवार का दिन माह के तहत निर्धारित कार्यक्रम होते हैं। लेकिन लॉकडाउन के चलते शनिवार के स्थान पर सोमवार का दिन तय किया गया है। वही, राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का भी सांकेतिक शुभारंभ सोमवार को किया गया। हालांकि बच्चों को पेट के कीड़े मारने वाली दवा (एल्बेंडाजोल) कब खिलाई जाएगी, इसकी तिथि शासन से अभी नहीं मिली है। इस दौरान सीएचसी के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. रमेश चंद्रा, एसीएमओ डॉ. एके हांडा, भाजपा के जिला महामंत्री पुनीत द्विवेदी, मनीष कुमार आदि मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।